{"_id":"67fffb7d3e5edd6cdb08cc26","slug":"big-campaign-against-encroachment-in-betul-illegal-encroachment-removed-from-300-shops-betul-news-c-1-1-noi1386-2843732-2025-04-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Betul News: बैतूल में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, 300 दुकानों से हटाया गया अवैध कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Betul News: बैतूल में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, 300 दुकानों से हटाया गया अवैध कब्जा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: बैतूल ब्यूरो
Updated Thu, 17 Apr 2025 12:08 PM IST
सार
बैतूल में नगर पालिका, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में बस स्टैंड से लल्ली चौक तक 300 दुकानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। टीन शेड, चबूतरे और सीढ़ियां जेसीबी से ढहाई गईं। यह अभियान शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है।
विज्ञापन
अतिक्रमण हटाती जेसीबी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को एक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। यह अभियान शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों बस स्टैंड से लेकर लल्ली चौक और मुर्गी चौक रोड तक चलाया गया। यहां सड़कों और फुटपाथ पर किए गए अवैध निर्माणों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। अभियान के दौरान लगभग 300 दुकानों के सामने से अवैध रूप से बनाए गए टीन शेड, चबूतरे और सीढ़ियां हटाई गईं। इस कार्रवाई में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात रहा, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे और किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
ये भी पढ़ें- जमीन का सीमांकन करने पहुंची राजस्व टीम पर हमला, पटवारी-कोटवार को पीटा, दो किसान भी घायल
नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर लगातार अतिक्रमण की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। लोगों ने शिकायत की थी कि दुकानों और ठेलों के माध्यम से अस्थाई निर्माण कर मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे आम लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी और अन्य विभागों की टीमों ने इस अभियान को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें- इंदौर से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर बनेगा डायनासोर नेशनल पार्क, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
सीएमओ मटसेनिया ने बताया, यह कार्रवाई प्रशासन के अभियान की सिर्फ एक शुरुआत है। भविष्य में भी ऐसे ही सघन अभियान चलाए जाएंगे, ताकि शहर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके। इस कार्रवाई से कुछ दुकानदारों में नाराजगी जरूर देखी गई, लेकिन प्रशासन का कहना है कि यह कदम जनहित और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए आवश्यक है।अधिकारियों ने आम नागरिकों और व्यापारियों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण करने से बचें, अन्यथा भविष्य में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- जमीन का सीमांकन करने पहुंची राजस्व टीम पर हमला, पटवारी-कोटवार को पीटा, दो किसान भी घायल
नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर लगातार अतिक्रमण की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। लोगों ने शिकायत की थी कि दुकानों और ठेलों के माध्यम से अस्थाई निर्माण कर मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे आम लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी और अन्य विभागों की टीमों ने इस अभियान को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें- इंदौर से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर बनेगा डायनासोर नेशनल पार्क, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
सीएमओ मटसेनिया ने बताया, यह कार्रवाई प्रशासन के अभियान की सिर्फ एक शुरुआत है। भविष्य में भी ऐसे ही सघन अभियान चलाए जाएंगे, ताकि शहर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके। इस कार्रवाई से कुछ दुकानदारों में नाराजगी जरूर देखी गई, लेकिन प्रशासन का कहना है कि यह कदम जनहित और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए आवश्यक है।अधिकारियों ने आम नागरिकों और व्यापारियों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण करने से बचें, अन्यथा भविष्य में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।