MP: बैतूल में अवैध अफीम की खेती का खुलासा, एक एकड़ की फसल जब्त, खेत मालिक हिरासत में; एक आरोपी फरार
बैतूल एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि घोड़ाडोंगरी चौकी क्षेत्र में एक एकड़ भूमि पर अफीम की खेती पकड़ी गई है। पुलिस ने कार्रवाई कर फसल जब्त कर ली और खेत मालिक को हिरासत में ले लिया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
विस्तार
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस ने अवैध अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान लगभग एक एकड़ भूमि पर फैली अफीम की फसल जब्त की गई, जिसमें करीब 1 लाख पौधे पाए गए। पुलिस ने खेत मालिक को हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है।
घटना रानीपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाडोंगरी चौकी अंतर्गत सड़कवाड़ा गांव की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से उगाई गई अफीम की फसल जब्त कर ली। खेत मालिक भिखारीलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व बैतूल एएसपी कमला जोशी और एसडीओपी सारणी रोशन जैन ने किया। छापेमारी में कई पुलिस थानों की टीमों ने हिस्सा लिया। खेत में हजारों अफीम के पौधे मिले, जिनमें से कुछ फलने की अवस्था में थे, जबकि कुछ में फूल लगे हुए थे।
बैतूल एसपी निश्चल एन झारिया के निर्देशन में पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अवैध खेती कब से की जा रही थी और किन लोगों के साथ उसकी संलिप्तता थी। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस नशीले पदार्थ की बिक्री और वितरण के पीछे कौन-से नेटवर्क सक्रिय थे।
राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और जमीन के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का मानना है कि यह मामला किसी बड़े मादक पदार्थ नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।
बैतूल एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि घोड़ाडोंगरी चौकी क्षेत्र में एक एकड़ भूमि पर अफीम की खेती पकड़ी गई है। पुलिस ने कार्रवाई कर फसल जब्त कर ली और खेत मालिक को हिरासत में ले लिया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। पौधों की गिनती और उनकी कीमत का आकलन किया जा रहा है।
एसपी झारिया ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर लगभग 1 लाख अफीम के पौधे जब्त किए हैं। खेत मालिक से पूछताछ जारी है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है। पुलिस जल्द ही पौधों की कुल संख्या और उनकी कीमत का आकलन करेगी।