सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Betul News ›   Illegal opium cultivation exposed, one acre crop seized In betul

MP: बैतूल में अवैध अफीम की खेती का खुलासा, एक एकड़ की फसल जब्त, खेत मालिक हिरासत में; एक आरोपी फरार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल Published by: बैतूल ब्यूरो Updated Sat, 15 Feb 2025 09:29 PM IST
सार

बैतूल एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि घोड़ाडोंगरी चौकी क्षेत्र में एक एकड़ भूमि पर अफीम की खेती पकड़ी गई है। पुलिस ने कार्रवाई कर फसल जब्त कर ली और खेत मालिक को हिरासत में ले लिया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

विज्ञापन
Illegal opium cultivation exposed, one acre crop seized In betul
अवैध अफीम की खेती का खुलासा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस ने अवैध अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान लगभग एक एकड़ भूमि पर फैली अफीम की फसल जब्त की गई, जिसमें करीब 1 लाख पौधे पाए गए। पुलिस ने खेत मालिक को हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है।

घटना रानीपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाडोंगरी चौकी अंतर्गत सड़कवाड़ा गांव की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से उगाई गई अफीम की फसल जब्त कर ली। खेत मालिक भिखारीलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस कार्रवाई का नेतृत्व बैतूल एएसपी कमला जोशी और एसडीओपी सारणी रोशन जैन ने किया। छापेमारी में कई पुलिस थानों की टीमों ने हिस्सा लिया। खेत में हजारों अफीम के पौधे मिले, जिनमें से कुछ फलने की अवस्था में थे, जबकि कुछ में फूल लगे हुए थे।

बैतूल एसपी निश्चल एन झारिया के निर्देशन में पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अवैध खेती कब से की जा रही थी और किन लोगों के साथ उसकी संलिप्तता थी। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस नशीले पदार्थ की बिक्री और वितरण के पीछे कौन-से नेटवर्क सक्रिय थे।

राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और जमीन के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का मानना है कि यह मामला किसी बड़े मादक पदार्थ नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।

बैतूल एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि घोड़ाडोंगरी चौकी क्षेत्र में एक एकड़ भूमि पर अफीम की खेती पकड़ी गई है। पुलिस ने कार्रवाई कर फसल जब्त कर ली और खेत मालिक को हिरासत में ले लिया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। पौधों की गिनती और उनकी कीमत का आकलन किया जा रहा है।

एसपी झारिया ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर लगभग 1 लाख अफीम के पौधे जब्त किए हैं। खेत मालिक से पूछताछ जारी है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है। पुलिस जल्द ही पौधों की कुल संख्या और उनकी कीमत का आकलन करेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed