सब्सक्राइब करें

Hemant Khandelwal: हेमंत का अटलजी से भी कनेक्शन, कार्यकर्ताओं के लिए अपनी शर्ट तक उतार देते थे, जानें किस्सा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल Published by: बैतूल ब्यूरो Updated Thu, 03 Jul 2025 04:25 PM IST
सार

MP BJP President: हेमंत खंडेलवाल का राजनीतिक सफर छात्र राजनीति से शुरू होकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद तक पहुंचा। संघर्षशील, समर्पित और जमीनी नेता के रूप में वे कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहे। अटल बिहारी वाजपेयी से 1980 में हुई मुलाकात उनके जीवन की प्रेरणा बनी। उनका नेतृत्व व्यवहार और सेवा का प्रतीक है।

विज्ञापन
MP BJP President: A journey full of dedication from student politics to state president
अटलजी जब खंडेलवाल परिवार के यहां भोजन करने पहुंचे, तब हेमंत खंडेलवाल (लाल घेरे में) वहीं थे। - फोटो : अमर उजाला

बैतूल मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का राजनीतिक सफर केवल पदों और जिम्मेदारियों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उनका जीवन कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहने और जमीन से जुड़े संघर्षों की मिसाल है। छात्र राजनीति से शुरुआत कर उन्होंने युवा मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसे संगठनों में सक्रिय भूमिका निभाई और फिर पार्टी संगठन में धीरे-धीरे शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचे। उनके पास तब की तस्वीर भी है, जब पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी उनके घर पहुंचे थे।



हेमंत खंडेलवाल के खास दोस्त हेमंत चंद ‘बबलू’ दुबे बताते हैं कि हेमंत खंडेलवाल का जमीनी संघर्ष 22 नवंबर 1988 को देखने को मिला, जब वे युवा मोर्चा के ब्लॉक कोषाध्यक्ष के रूप में सदर क्षेत्र के रेलवे गेट पर चक्काजाम आंदोलन में शामिल हुए। यह आंदोलन युवाओं की मांगों को लेकर था। आंदोलन के दौरान पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर अस्थायी जेल बनाकर जिला जेल में रखा, जहां शाम तक सभी को बंद रखा गया। यह घटना खंडेलवाल के संघर्षशील स्वभाव का एक मजबूत उदाहरण बन गई।

ये भी पढ़ें- वीडी शर्मा ने हेमंत खंडेलवाल को सौंपी कमान, भावुक विदाई में मांगी माफी; शिवराज बोले- "भाजपा के शुभंकर"

Trending Videos
MP BJP President: A journey full of dedication from student politics to state president
अपने दोनों भाइयों के साथ बीच में हेमंत खंडेलवाल

कॉलेज जीवन से ही संगठनात्मक कौशल
हेमंत चंद ने बताया कि हेमंत खंडेलवाल का छात्र जीवन भी संगठनात्मक क्षमताओं का परिचायक रहा। 1985 से 1989 के बीच वे कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पैनल के मैनेजमेंट की भूमिका निभाते रहे। वहीं से उन्होंने राजनीतिक रणनीति, कार्यकर्ता प्रबंधन और जमीनी काम की बारीकियां सीखी। विद्यार्थी परिषद और युवा मोर्चा ही वे दो मुख्य संस्थाएं रहीं, जिन्होंने उनके राजनीतिक जीवन की नींव रखी।

कार्यकर्ताओं के लिए समर्पण: स्कूटर और शर्ट तक दे दी
हेमंत खंडेलवाल का कार्यकर्ताओं के प्रति समर्पण किस्सों में नहीं, व्यवहार में नजर आता था। ये किस्सा कुछ यूं है कि हेमंत खंडेलवाल के पास एक नीले रंग का काइनेटिक स्कूटर था, जिसे वे कार्यकर्ताओं को पार्टी के काम के लिए सुबह से दे देते थे और खुद कई बार पैदल घर लौटते थे। इतना ही नहीं, अगर कोई कार्यकर्ता उनकी पहनी हुई शर्ट पसंद कर लेता, तो वे घर जाकर कपड़े बदलते और वह शर्ट कार्यकर्ता को सौंप देते थे। यह व्यवहार उनके सहज, सरल और त्यागी व्यक्तित्व को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- खंडेलवाल का सहज नेतृत्व बीजेपी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा

 

विज्ञापन
विज्ञापन
MP BJP President: A journey full of dedication from student politics to state president
बैतूल से बुलंदी तक: हेमंत खंडेलवाल का सादगी से नेतृत्व तक का सफर
जब 1980 में अटल जी से हुई पहली मुलाकात
राजनीति में खंडेलवाल की गहराई को समझने के लिए 1980 की घटना का उल्लेख जरूरी है। उस वर्ष भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी अटल निधि संग्रह अभियान के तहत बैतूल पहुंचे थे। कार्यक्रम लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित हुआ था। उसी दौरान हेमंत खंडेलवाल, जो उस समय मात्र 16 वर्ष के थे, पहली बार अटल जी से मिले। भाजपा नेता राजीव खंडेलवाल (जो रिश्ते में हेमंत के चाचा हैं) बताते हैं कि कार्यक्रम के बाद अटल जी, स्व. विजय खंडेलवाल (हेमंत के पिता) के निवास पर भोजन करने पहुंचे थे। उस ऐतिहासिक मुलाकात की तस्वीर आज भी परिवार के पास मौजूद है, जिसमें युवा हेमंत अटल जी के साथ खड़े दिखाई देते हैं।

हेमंत खंडेलवाल का राजनीतिक जीवन संघर्ष, समर्पण और संगठन के प्रति निष्ठा की मिसाल है। उनके पुराने साथी आज भी उनके सरल स्वभाव, अनुशासन और समर्पण को याद करते हैं। छात्र राजनीति से लेकर प्रदेश अध्यक्ष पद तक पहुंचने की यह यात्रा यह दिखाती है कि नेतृत्व पदों से नहीं, बल्कि व्यवहार और समर्पण से आकार लेता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed