{"_id":"6828befa8ee94695b40df4d8","slug":"tiranga-yatra-historic-tricolor-yatra-started-in-betul-patriotic-voices-echoed-betul-news-c-1-1-noi1386-2961797-2025-05-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tiranga Yatra: सेना के सम्मान में बैतूल में निकाली गई तिरंगा यात्रा, गूंजे देशभक्ति के स्वर; देखें तस्वीरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tiranga Yatra: सेना के सम्मान में बैतूल में निकाली गई तिरंगा यात्रा, गूंजे देशभक्ति के स्वर; देखें तस्वीरें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: बैतूल ब्यूरो
Updated Sun, 18 May 2025 08:17 AM IST
सार
केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने बताया कि मध्यप्रदेश के 42 जिलों में इस प्रकार की तिरंगा यात्राएं आयोजित की गई हैं, जिनमें सभी धर्मों के प्रतिनिधियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा हमारे देश के वीर जवानों को समर्पित है।
विज्ञापन
देशभक्ति से ओतप्रोत बैतूल में भव्य तिरंगा यात्रा
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के बैतूल शहर ने शनिवार को देशभक्ति, जोश और एकजुटता से भरी विशाल तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन देखा। यह आयोजन न्यू बैतूल ग्राउंड से शुरू हुआ, जहां हजारों की संख्या में नागरिक राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर एकत्र हुए। इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति की तरंगों से गूंज उठा।
इस गरिमामय तिरंगा यात्रा का नेतृत्व केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने किया। उनके साथ कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और समाजसेवी—जैसे विधायक हेमंत खंडेलवाल, डॉ. योगेश पंडाग्रे, चंद्रशेखर देशमुख और सुधाकर पवार भी उपस्थित रहे। स्कूली छात्र-छात्राओं, युवा संगठनों, महिलाओं और सामाजिक समूहों की सक्रिय भागीदारी ने इस यात्रा को और अधिक प्रेरणादायक बना दिया।
ये भी पढ़ें: हिंदू ने नाम बदलकर मुस्लिम युवती को फंसाया, दुष्कर्म कर धर्म बदलने का दबाव बनाया; मप्र का ऐसा पहला मामला
यात्रा न्यू बैतूल ग्राउंड से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों- मुख्य बाजार, सदर, जामठी रोड से गुजरती हुई दिलबहार चौक और गंज तक पहुंची। पूरे मार्ग को तिरंगे झंडों, रंगोली और प्रेरणात्मक संदेशों से सजाया गया था। आम लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर इस यात्रा का दिल खोलकर स्वागत किया। देशभक्ति गीतों और ढोल-नगाड़ों ने वातावरण को उल्लास से भर दिया।
इस आयोजन ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सांस्कृतिक मेल-जोल का संदेश पूरे शहर में फैलाया। खासकर युवाओं में देशभक्ति की भावना को और मजबूती मिली। यह आयोजन इस बात का प्रतीक बनकर सामने आया कि राष्ट्र की प्रगति और सुरक्षा में हर नागरिक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यात्रा के सफल आयोजन में जिला प्रशासन और आयोजन समिति की कुशल व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की गई। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस बल की प्रभावी तैनाती की गई थी, जिससे पूरा आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका।
ये भी पढ़ें: सेना का पाकिस्तान पर करारा प्रहार, इन नेताओं की बदजुबानी से मचा बवाल, ऐसे बिगड़ते गए बोल
केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने बताया कि मध्यप्रदेश के 42 जिलों में इस प्रकार की तिरंगा यात्राएं आयोजित की गई हैं, जिनमें सभी धर्मों के प्रतिनिधियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा हमारे देश के वीर जवानों को समर्पित है, जिन्होंने हाल ही में पहलगाम में अद्भुत साहस का प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाया है।
तिरंगा यात्रा की तस्वीरें...
Trending Videos
इस गरिमामय तिरंगा यात्रा का नेतृत्व केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने किया। उनके साथ कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और समाजसेवी—जैसे विधायक हेमंत खंडेलवाल, डॉ. योगेश पंडाग्रे, चंद्रशेखर देशमुख और सुधाकर पवार भी उपस्थित रहे। स्कूली छात्र-छात्राओं, युवा संगठनों, महिलाओं और सामाजिक समूहों की सक्रिय भागीदारी ने इस यात्रा को और अधिक प्रेरणादायक बना दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: हिंदू ने नाम बदलकर मुस्लिम युवती को फंसाया, दुष्कर्म कर धर्म बदलने का दबाव बनाया; मप्र का ऐसा पहला मामला
यात्रा न्यू बैतूल ग्राउंड से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों- मुख्य बाजार, सदर, जामठी रोड से गुजरती हुई दिलबहार चौक और गंज तक पहुंची। पूरे मार्ग को तिरंगे झंडों, रंगोली और प्रेरणात्मक संदेशों से सजाया गया था। आम लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर इस यात्रा का दिल खोलकर स्वागत किया। देशभक्ति गीतों और ढोल-नगाड़ों ने वातावरण को उल्लास से भर दिया।
इस आयोजन ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सांस्कृतिक मेल-जोल का संदेश पूरे शहर में फैलाया। खासकर युवाओं में देशभक्ति की भावना को और मजबूती मिली। यह आयोजन इस बात का प्रतीक बनकर सामने आया कि राष्ट्र की प्रगति और सुरक्षा में हर नागरिक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यात्रा के सफल आयोजन में जिला प्रशासन और आयोजन समिति की कुशल व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की गई। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस बल की प्रभावी तैनाती की गई थी, जिससे पूरा आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका।
ये भी पढ़ें: सेना का पाकिस्तान पर करारा प्रहार, इन नेताओं की बदजुबानी से मचा बवाल, ऐसे बिगड़ते गए बोल
केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने बताया कि मध्यप्रदेश के 42 जिलों में इस प्रकार की तिरंगा यात्राएं आयोजित की गई हैं, जिनमें सभी धर्मों के प्रतिनिधियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा हमारे देश के वीर जवानों को समर्पित है, जिन्होंने हाल ही में पहलगाम में अद्भुत साहस का प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाया है।
तिरंगा यात्रा की तस्वीरें...


