सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhind News ›   MP Road Accidents: Canter crushes two bikes in Bhind, bus crushes siblings in Panna; Eight people died

MP Road Accidents: भिंड में कैंटर ने दो बाइकों को रौंदा, पन्ना में बस ने भाई-बहनों को कुचला; आठ लोगों की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भिंड/पन्ना Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Tue, 30 Sep 2025 03:24 PM IST
सार

Bhind-Panna Accidents: मध्यप्रदेश में मंगलवार को दो बड़े सड़क हादसे हुए। भिंड में कैंटर की टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पन्ना में बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे भाई और दो बहनों समेत तीन की जान चली गई। दोनों मामलों में चालक फरार हैं।

विज्ञापन
MP Road Accidents: Canter crushes two bikes in Bhind, bus crushes siblings in Panna; Eight people died
भिंड और पन्ना में सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसों ने कई परिवारों को गहरे दुख में डाल दिया। भिंड में तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पन्ना में मंदिर से लौट रहे भाई-बहनों समेत तीन की जान चली गई। दोनों घटनाओं के बाद इलाके में शोक का माहौल है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Trending Videos

 
भिंड में कैंटर की चपेट में आईं दो बाइकें
भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 719 पर टेडी पुलिया के पास तेज रफ्तार कैंटर ने मंगलवार को दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में भिंड के मशहूर गोताखोर भोला खान समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, भोला किसी काम से इटावा गए थे और लौटते समय यह दुर्घटना हुई। उनकी बाइक को कैंटर ने पीछे से टक्कर मारी और उसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक भी चपेट में आ गई, जिस पर दो बच्चों सहित चार लोग सवार थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। मृतकों में भोला खान के साथ फूप क्षेत्र के सोरा गांव निवासी सुनील बघेल, उनकी पत्नी बबीता, चार वर्षीय पुत्र छोटू और एक बच्ची शामिल हैं। भिंड निवासी गोताखोर भोला खान शामिल हैं। उन्होंने अतीत में कई लोगों की डूबने से जान बचाई थी और गौरी सरोवर में रेस्क्यू के लिए अक्सर उन्हें बुलाया जाता था।
 
आरोपी चालक वाहन छोड़कर भागा
फूप थाना प्रभारी सतेन्द्र भदौरिया ने बताया कि हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन को लेकर भाग निकला। पीछा करने पर उसने कुछ दूरी पर कैंटर छोड़ दिया और फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। मृतकों के शवों को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें- Honour Killing: हत्या के लिए क्यों चुना माता की आरती का वक्त? जानें पिता की साजिश की दिल दहला देने वाली कहानी
 
पन्ना में मंदिर से लौटते वक्त टूरिस्ट बस की टक्कर
पन्ना जिले में भी मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ, जब बड़ी देव पद्मावती मंदिर से दर्शन कर लौट रहे एक युवक और उसकी दो बहनों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। चीमट गांव निवासी 19 वर्षीय लालकरन आदिवासी अपनी ममेरी बहनों अनारकली (10) और अंजलि (13) के साथ बाइक से लौट रहे थे। पन्ना-अजयगढ़ बाईपास पर छतरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।


 
इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पन्ना पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस और बाइक जब्त कर ली है और चालक की तलाश की जा रही है। इस घटना ने पूरे चीमट गांव को गहरे शोक में डाल दिया है।
 
चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी
पन्ना कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा ने बताया कि बस और बाइक को जब्त कर लिया गया है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। टीई रोहित मिश्रा ने बताया की बस की लापरवाही के चलते यह सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है। दो बहनों की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक सवार भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

गांव में पसरा मातम
बताया जा रहा है कि अंजलि और अनारकली दोनों सगी बहनें थीं और अपने मामा के लड़के लालकरन आदिवासी के साथ मंदिर से लौट रही थीं। अचानक हुए इस हादसे ने परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। इस हादसे से चीमट गांव सहित पूरे इलाके में शोक की लहर है।


यह भी पढ़ें- Rani Durgavati Tiger Reserve: नई सुविधाओं के साथ पहले से महंगी होगी जंगल सफारी, कल से शुरू; जानें क्या है नया
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed