सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   41st anniversary of Bhopal gas tragedy: Prayer meeting held at Central Library auditorium, tributes paid to th

भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी: सेंट्रल लाइब्रेरी सभागार में प्रार्थना सभा, दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Wed, 03 Dec 2025 01:05 PM IST
सार

भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर सेंट्रल लाइब्रेरी में श्रद्धांजलि सभा हुई। मंत्री, जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने दिवंगतों को याद किया। हादसे के चार दशक बाद भी हजारों लोग बीमारियों से जूझ रहे हैं और नई पीढ़ी जन्मजात विकृतियों का सामना कर रही है। दूषित पानी अब भी बड़ी चिंता बने हुए हैं, जबकि कई मामले न्यायालय में लंबित हैं।

विज्ञापन
41st anniversary of Bhopal gas tragedy: Prayer meeting held at Central Library auditorium, tributes paid to th
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर बुधवार को सेंट्रल लाइब्रेरी सभागार में सामूहिक प्रार्थना सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में 2-3 दिसंबर 1984 की भयावह रात में जान गंवाने वाले हजारों लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मंत्रीगण कुंवर विजय शाह, कृष्णा गौर, विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय, कलेक्टर विक्रम कौशलेंद्र सहित विभिन्न समाजों के धर्मगुरु और शहर के प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जानकारी के लिए बतादें कि भोपाल गैस त्रासदी सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि मानव इतिहास की सबसे भीषण औद्योगिक आपदाओं में से एक है, जिसके घाव आज भी समाज, पर्यावरण और आने वाली पीढ़ियों को प्रभावित कर रहे हैं।
Trending Videos



शहर आज भी नहीं भूला वह रात
चार दशक बाद भी भोपाल त्रासदी के जख्म पूरी तरह नहीं भर सके हैं। उस रात की चीख-पुकार, सड़कों पर बिछीं लाशों और टूटते परिवारों की याद आज भी लोगों को भीतर तक झकझोर देती है। गैस से प्रभावित हजारों लोग अब भी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, जबकि तीसरी और चौथी पीढ़ी तक जन्मजात विकृतियों का असर देखा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


5 लाख से ज्यादा प्रभावित: नई पीढ़ी में भी असर बरकरार
शहर की 42 बस्तियों में भूमिगत जल ऐसे रसायनों से दूषित पाया गया है, जो कैंसर, किडनी, मस्तिष्क संबंधी रोगों और जन्मजात विकृतियों को जन्म देते हैं। प्रभावित परिवारों का कहना है कि उनके बच्चे मानसिक रूप से कमजोर पैदा हो रहे हैं, कई में बोलने-देखने जैसी क्षमताओं में जन्म से ही कमी है। ऐसे बच्चों का उपचार चिंगारी ट्रस्ट में किया जाता है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में पीड़ित सहायता के लिए पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें-सीएम डॉ. यादव बोले- स्कूल के खाली भवनों में कॉलेज की कक्षाएं शुरू करने पर किया जाए विचार

41 साल बाद भी अदालतों में लंबित हैं मामले
गैस पीड़ित संगठनों का कहना है कि हादसे को 41 साल बीत गए, लेकिन न्याय की प्रक्रिया अब भी पूरी नहीं हुई है। कई आरोपी अब जीवित नहीं रहे, जबकि प्रमुख आरोपी वारेन एंडरसन की 1984 में गिरफ्तारी के बाद रिहाई और देश छोड़कर जाने का मामला आज भी पीड़ितों की पीड़ा को बढ़ाता है। एंडरसन को फरार घोषित किया गया था और 2014 में अमेरिका में उसकी मृत्यु हुई।

यह भी पढ़ें-पुलिस से होशियारी में फंसा हत्यारोपी, दोस्त को मारकर रची एक्सीडेंट की साजिश, गिरफ्तार


गैस त्रासदी-एक नजर में

- 1965: भोपाल में यूनियन कार्बाइड की स्थापना
- 1984: टैंक नंबर 610 से लगभग 40 टन मिथाइल आइसोसाइनाइट (MIC) गैस का रिसाव
-तत्काल मौतें: विभिन्न स्रोतों के अनुसार 3,500 से 5,295 के बीच
प्रभावित आबादी: 5 लाख से अधिक
प्रभाव: गंभीर बीमारियां, पीढ़ियों तक जन्मजात विकृतियां, दूषित भूजल और पर्यावरणीय खतरा


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed