{"_id":"692fefb8ed2aaacc2002fb08","slug":"mp-news-aim-to-eliminate-malnutrition-in-the-state-in-three-years-cm-gave-instructions-to-prepare-a-fool-pro-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: प्रदेश में तीन साल में कुपोषण खत्म करने का लक्ष्य, CM ने फुल-प्रूफ कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: प्रदेश में तीन साल में कुपोषण खत्म करने का लक्ष्य, CM ने फुल-प्रूफ कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:37 PM IST
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दूसरे दिन महिला एवं बाल विकास विभाग से विभागों की समीक्षा की शुरुआत की। सीएम ने विभाग के अधिकारियों को तीन साल में प्रदेश में कुपोषण समाप्त करने फुल-प्रूफ कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
सीएम ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा की
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को मंत्रालय में महिला एवं बाल विकास विभाग के कामकाज की समीक्षा की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया भी उपस्थित रहीं। बैठक में मुख्यमंत्री ने भोपाल, झाबुआ, डिंडोरी, देवास, नीमच सहित विभिन्न जिलों में विभाग द्वारा किए गए नवाचारों की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने लाड़ली लक्ष्मियों के ड्रॉप-आउट को लेकर अधिकारियों को सख्त निगरानी और इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- बूचड़खाने का विरोध: यदि बना तो हर दिन कटेंगी 1000 भैंस व 5000 बकरा-बकरियां, सीहोर में ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
बैठक में यह भी बताया गया कि देश में पहली बार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती के लिए ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है। रिक्त 19,500 पदों में से 9,948 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी हो चुके हैं। शेष पदों की प्रक्रिया प्रगतिरत है। मुख्यमंत्री जी ने इस अभिनव और पारदर्शी व्यवस्था की भी सराहना की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अगले 3 वर्ष में कुपोषण समाप्त करने के लिए एक फुल-प्रूफ कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ब्रेस्ट फीडिंग के प्रति व्यापक जन-जागरूकता बढ़ाने पर भी विशेष जोर दिया।
ये भी पढ़ें- भोपाल गैस त्रासदी: एक ऐसी रात जिसे शहर आज भी नहीं भूल पाया, 41 वर्ष बाद भी इंसाफ का इंतजार; छलक उठे आंसू
Trending Videos
ये भी पढ़ें- बूचड़खाने का विरोध: यदि बना तो हर दिन कटेंगी 1000 भैंस व 5000 बकरा-बकरियां, सीहोर में ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में यह भी बताया गया कि देश में पहली बार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती के लिए ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है। रिक्त 19,500 पदों में से 9,948 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी हो चुके हैं। शेष पदों की प्रक्रिया प्रगतिरत है। मुख्यमंत्री जी ने इस अभिनव और पारदर्शी व्यवस्था की भी सराहना की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अगले 3 वर्ष में कुपोषण समाप्त करने के लिए एक फुल-प्रूफ कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ब्रेस्ट फीडिंग के प्रति व्यापक जन-जागरूकता बढ़ाने पर भी विशेष जोर दिया।
ये भी पढ़ें- भोपाल गैस त्रासदी: एक ऐसी रात जिसे शहर आज भी नहीं भूल पाया, 41 वर्ष बाद भी इंसाफ का इंतजार; छलक उठे आंसू