{"_id":"692f164f4dab832e180d7b34","slug":"mp-news-cm-dr-yadav-said-consideration-should-be-given-to-starting-college-classes-in-vacant-school-buildin-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- स्कूल के खाली भवनों में कॉलेज की कक्षाएं शुरू करने पर किया जाए विचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- स्कूल के खाली भवनों में कॉलेज की कक्षाएं शुरू करने पर किया जाए विचार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Tue, 02 Dec 2025 10:09 PM IST
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने "भवन एक, कक्षाएं अनेक" की तर्ज पर स्कूलों के खाली भवनों में कॉलेज की कक्षाएं संचालित करने पर विचार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग के पिछले दो वर्षों के कार्यों की समीक्षा भी की।
विज्ञापन
सीएम ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा की
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को विधानसभा कक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग के कामकाज की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्कूल भवनों में शेष खाली समय का उपयोग कर महाविद्यालय की कक्षाओं की व्यवस्था प्रारंभ करने पर विचार करें। सीएम ने विभिन्न योजनाओं के प्रभाव की जानकारी भी अधिकारियों से प्राप्त की।
ये भी पढ़ें- एमपी विधानसभा: नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव अब सीधे जनता करेगी, कृषि मंत्री बेहोश, अनुपूरक बजट पेश
बैठक में यह भी बताया गया कि नई शिक्षा नीति के तहत मध्यप्रदेश में 12 स्थानीय भाषाओं में शिक्षा व्यवस्था को लागू करने के प्रयास किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अनुपस्थित शिक्षकों की उपस्थिति की जांच नई तकनीक से करने और लाभार्थी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में नामांकन, पाठ्यपुस्तक वितरण और साइकिल वितरण की जानकारी भी ली। अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष नामांकन में 120 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें निजी विद्यालयों से अधिक संख्या में नामांकन हुए हैं।
ये भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा में 13,476.94 करोड़ का अनुपूरक अनुमान पेश, गुरुवार को होगी चर्चा
बैठक में बालिका शिक्षा और छात्रावास व्यवस्था पर भी चर्चा हुई और बेहतर प्रबंधन के निर्देश दिए गए। ड्रॉपआउट दर में कमी और प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालयों के अधोसंरचना विकास की जानकारी साझा की गई। नई स्वीकृतियों और सभी स्कूलों में विद्युतीकरण के लक्ष्यों की जानकारी भी बैठक में दी गई। इसके अतिरिक्त, शौचालय प्रबंधन और आवश्यक मरम्मत कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए। पीएमश्री और सांदीपनि विद्यालयों में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी भी साझा की गई और यह सुनिश्चित किया गया कि अब प्रदेश की हर विधानसभा क्षेत्र में सांदीपनि विद्यालय की व्यवस्था रहे। डिजिटल शिक्षा व्यवस्था और अच्छे परीक्षा परिणाम लाने वाले विद्यालयों के प्राचार्यों को प्रोत्साहित करने की योजना पर भी चर्चा हुई।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- एमपी विधानसभा: नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव अब सीधे जनता करेगी, कृषि मंत्री बेहोश, अनुपूरक बजट पेश
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में यह भी बताया गया कि नई शिक्षा नीति के तहत मध्यप्रदेश में 12 स्थानीय भाषाओं में शिक्षा व्यवस्था को लागू करने के प्रयास किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अनुपस्थित शिक्षकों की उपस्थिति की जांच नई तकनीक से करने और लाभार्थी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में नामांकन, पाठ्यपुस्तक वितरण और साइकिल वितरण की जानकारी भी ली। अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष नामांकन में 120 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें निजी विद्यालयों से अधिक संख्या में नामांकन हुए हैं।
ये भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा में 13,476.94 करोड़ का अनुपूरक अनुमान पेश, गुरुवार को होगी चर्चा
बैठक में बालिका शिक्षा और छात्रावास व्यवस्था पर भी चर्चा हुई और बेहतर प्रबंधन के निर्देश दिए गए। ड्रॉपआउट दर में कमी और प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालयों के अधोसंरचना विकास की जानकारी साझा की गई। नई स्वीकृतियों और सभी स्कूलों में विद्युतीकरण के लक्ष्यों की जानकारी भी बैठक में दी गई। इसके अतिरिक्त, शौचालय प्रबंधन और आवश्यक मरम्मत कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए। पीएमश्री और सांदीपनि विद्यालयों में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी भी साझा की गई और यह सुनिश्चित किया गया कि अब प्रदेश की हर विधानसभा क्षेत्र में सांदीपनि विद्यालय की व्यवस्था रहे। डिजिटल शिक्षा व्यवस्था और अच्छे परीक्षा परिणाम लाने वाले विद्यालयों के प्राचार्यों को प्रोत्साहित करने की योजना पर भी चर्चा हुई।