{"_id":"69038faded871d989805d666","slug":"a-62-year-old-man-wrote-a-poignant-suicide-note-his-daughter-in-law-served-him-vegetables-mixed-with-burnt-bread-and-water-bhopal-news-c-1-1-noi1404-3574126-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: 'बहू जली रोटी और पानी मिलाकर सब्जी देती है', 62 वर्षीय बुजुर्ग ने सुसाइड नोट में लिखी मार्मिक बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: 'बहू जली रोटी और पानी मिलाकर सब्जी देती है', 62 वर्षीय बुजुर्ग ने सुसाइड नोट में लिखी मार्मिक बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: भोपाल ब्यूरो
Updated Thu, 30 Oct 2025 10:55 PM IST
सार
भोपाल के न्यू मिनाल रेसीडेंसी में 62 वर्षीय रमेश चंद्र गुप्ता ने घरेलू प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने पांच पन्नों के सुसाइड नोट में बहू पर जली रोटी और पानी मिली सब्जी देने जैसी यातनाओं का उल्लेख किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर सुसाइड नोट की जांच शुरू की है।
विज्ञापन
भोपाल में बहू की कथित प्रताड़ना से तंग आकर ससुर ने आत्महत्या कर ली है।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल के न्यू मिनाल रेसीडेंसी में रहने वाले एक बुजुर्ग ने बहुत मार्मिक सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली है। बुजुर्ग ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि बहू जली हुई रोटी और पानी मिलाकर सब्जी खिलाती है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार 62 वर्षीय बजुर्ग रमेश चंद्र गुप्ता न्यू मिनाल रेसीडेंसी में रहते हैं। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में बहू पर बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट में उन्होंने घरेलू प्रताड़ना की जो कहानी लिखी है, वह समाज को झकझोर देने वाली है। पुलिस ने मृतक के पास से पांच पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- मेडिकल इक्विपमेंट कंपनी के टूर पर थाईलैंड गए भोपाल के युवक की मौत, दो दिन बाद आएगा शव
पुलिस के अनुसार रमेश चंद्र गुप्ता अपने बेटे पुष्पेंद्र के साथ रहते हैं। पुष्पेंद्र का उसकी पत्नी के साथ तलाक का मामला अदालत में चल रहा है। इस कारण उनके घर का पूरा वातावरण माहौल है। गुप्ता ने सुसाइड नोट में लिखा कि उनकी बहू कई साल से उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। बहू उन्हें जली हुई रोटियां देती थी और सब्जी में पानी मिलाकर परोसती थी।
बहू की प्रताड़ना अब मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही
बुजुर्ग ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि बहू की वर्षों की प्रताड़ना झेलते हुए अब मैं परेशान हो चुका है। अब मुझसे और बर्दाश्त नहीं होता। मैं इस अपमान को अब और सहन नहीं कर सकता। मैं अब अपनी जिंदगी को समाप्त करने का निर्णय लिया है। एसीपी मनीष भारद्वाज ने बताया कि पांच पेज के सुसाइड नोट में बेटे-बहू के विवाद का भी जिक्र है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करने के साथ सुसाइड नोट का भी परीक्षण करा रही है। उन्होंने बताया कि बेटे ने बहू पर तलाक का केस लगाया है। बहू ने देहेज प्रताड़ना और मेंटेनेंस का प्रकरण दर्ज कराया हुआ है। सुसाइड नोट की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।