सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   A committee will investigate the collapse of the road on Bhopal's Eastern Bypass and submit its report within

भोपाल के पूर्वी बायपास पर धंसी सड़क की जांच कर समिति सात दिन में रिपोर्ट देगी, 10 दिन में मरम्मत होगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Tue, 14 Oct 2025 11:06 PM IST
विज्ञापन
सार

भोपाल के पूर्वी बायपास पर सूखी सेवनिया आरओबी के पास सड़क धंसने की घटना के बाद प्रशासन ने जांच समिति गठित की है, जो सात दिन में रिपोर्ट देगी। इस बीच, सड़क की मरम्मत का कार्य 10 दिनों में पूरा किया जाएगा।

 

A committee will investigate the collapse of the road on Bhopal's Eastern Bypass and submit its report within
भोपाल में धंसी सड़क - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी भोपाल के पूर्वी बायपास पर सूखी सेवनिया रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के पास सड़क धंसने की घटना के बाद जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) तुरंत हरकत में आ गए हैं। जांच के लिए एक समिति गठित की गई है, जो सात दिन में रिपोर्ट देगी। इस बीच निर्माणकर्ता कंपनी सड़क की 10 दिन में मरम्मत करेगी। सड़क धंसने की घटना 13 अक्टूबर को हुई, जब आर.ई. वॉल अचानक क्षतिग्रस्त हो गई और लगभग 75 मीटर लंबा सड़क का हिस्सा धंस गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलते ही एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त क्षेत्र को बैरिकेड कर दिया और यातायात को दूसरी लेन से डायवर्ट कर सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। निगम ने सड़क की मरम्मत कार्य तत्काल शुरू करा दिया है, जिसे 10 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 
Trending Videos


ये भी पढ़ें- Bhopal News: नेता प्रतिपक्ष बोले देश अंबेडकर के संविधान से चलेगा, BJP-RSS की व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन


निर्माण में तकनीकी मानकों का नहीं रखा ध्यान
प्रथम दृष्टया जांच में तकनीकी अधिकारियों ने पाया कि आर.ई. वॉल का निर्माण निर्धारित तकनीकी मानकों के अनुसार नहीं किया गया था। निर्माण में प्रयुक्त मिट्टी की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं थी और इम्बैंकमेंट में आवश्यक स्टोन पिचिंग का कार्य नहीं हुआ था। वर्षा के दौरान पानी के रिसाव से मिट्टी कमजोर हो गई। साथ ही, किसानों द्वारा दीवार के समीप खुदाई किए जाने से जल निकासी बाधित हुई, जिसके परिणामस्वरूप पानी भरने से सड़क धंस गई।

ये भी पढ़ें-  MP News: अरुण सिंह बोले- स्वदेशी को जनआंदोलन बना रही भाजपा, बिहार चुनाव में सीएम मोहन यादव की डिमांड है

समिति सात दिन में देगी जांच रिपोर्ट 
बता दें, भोपाल पूर्वी बायपास का निर्माण बीओटी (टोल) योजना के तहत हैदराबाद की कंपनी मेसर्स ट्रांसट्रॉय प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया था। यह परियोजना वर्ष 2012-13 में पूर्ण हुई थी, किंतु अनुबंध की शर्तों का पालन न करने पर 2020 में कंपनी का अनुबंध निरस्त कर उसे तीन वर्षों के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था। निगम ने तीन वरिष्ठ तकनीकी अधिकारियों की जांच समिति गठित की है, जो सात दिनों में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

ये भी पढ़ें- भोपाल में लगे पोस्टर, ‘अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार’, VHP बोली-इसका उद्देश्य हिंदू व्यापारियों का समर्थन

मिट्टी के नमूने जांच के लिए भेजे गए 
साथ ही, सड़क निर्माण में उपयोग की गई मिट्टी के नमूने परीक्षण के लिए लोक निर्माण विभाग की केंद्रीय प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। एमपीआरडीसी के अनुसार, बायपास मार्ग का नियमित निरीक्षण किया जाता रहा है। वर्ष 2023 में रोड एसेट मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से सभी बड़े पुलों का सर्वेक्षण भी कराया गया था। निगम ने कहा कि मार्ग की सतत निगरानी जारी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक तकनीकी सुधार सुनिश्चित किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed