{"_id":"696e721e54468e7083075a4f","slug":"anandpur-dham-ashoknagar-collector-said-on-the-allegations-against-him-i-have-no-information-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"आनंदपुर धाम: अपने ऊपर लगे आरोपों पर अशोकनगर कलेक्टर बोले- जानकारी नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आनंदपुर धाम: अपने ऊपर लगे आरोपों पर अशोकनगर कलेक्टर बोले- जानकारी नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Mon, 19 Jan 2026 11:34 PM IST
विज्ञापन
सार
अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह पर तीन करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रस्ट ने शिकायत भेजी है, जबकि कलेक्टर ने आरोपों से इनकार किया है।
अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सोमवार को एक ट्रस्ट के हवाले से यह दावा किया गया कि अशोकनगर के कलेक्टर आदित्य सिंह की तरफ से ट्रस्ट से तीन करोड़ रुपये की कथित तौर पर मांग की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला ट्रस्ट की अचल संपत्ति के नामांतरण आवेदन से संबंधित बताया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि इस मामले में भाजपा के दिल्ली कार्यालय और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन के पास शिकायत भेजी गई है।
ये भी पढ़ें- आनंदपुर ट्रस्ट पर कांग्रेस का बड़ा हमला: अहिरवार का आरोप-यौन शोषण हो रहा, 3 IAS अधिकारियों पर उठाए सवाल
मामला क्या है?
रिपोर्ट्स के अनुसार, आनंदपुर धाम ट्रस्ट ईसागढ़ में छठी पातशाही पर स्थित है और यह धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। ट्रस्ट ने हाल ही में संपत्ति के नामांतरण के लिए कलेक्टर से आवेदन किया था। आरोप है कि इसी प्रक्रिया के दौरान कलेक्टर ने पदाधिकारियों से तीन करोड़ रुपये की मांग की।
कलेक्टर का आरोपों से इनकार
वहीं, कलेक्टर आदित्य सिंह ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्हें खुद इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। वह खुद इसके बारे में पता कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- शंकराचार्य को गंगा स्नान से रोकने का मामला: पटवारी का तंज,बोले-सिर्फ वोट बैंक के लिए सनातन की बात करती है BJP
क्या है ट्रस्ट?
बता दें आनंदपुर धाम ट्रस्ट 315 हेक्टेयर में फैला हुआ है और यह शिक्षा, स्वास्थ्य और पशु कल्याण के क्षेत्र में कई परियोजनाएं संचालित करता है। ट्रस्ट के तहत एक चैरिटेबल अस्पताल, कई स्कूल और एक बड़ी गौशाला भी है। यहां की धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों का वैश्विक स्तर पर ध्यान आकर्षित करने वाला अवसर अप्रैल 2025 में आया था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धाम का दौरा किया और सेवा कार्यों की सराहना की थी। ट्रस्ट पदाधिकारी इस मामले में स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका उद्देश्य केवल ट्रस्ट की संपत्ति के कानूनी और पारदर्शी तरीके से नामांतरण सुनिश्चित करना है।
कलेक्टर से जुड़े मामले पर ट्रस्ट से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
Trending Videos
कहा जा रहा है कि इस मामले में भाजपा के दिल्ली कार्यालय और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन के पास शिकायत भेजी गई है।
ये भी पढ़ें- आनंदपुर ट्रस्ट पर कांग्रेस का बड़ा हमला: अहिरवार का आरोप-यौन शोषण हो रहा, 3 IAS अधिकारियों पर उठाए सवाल
विज्ञापन
विज्ञापन
मामला क्या है?
रिपोर्ट्स के अनुसार, आनंदपुर धाम ट्रस्ट ईसागढ़ में छठी पातशाही पर स्थित है और यह धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। ट्रस्ट ने हाल ही में संपत्ति के नामांतरण के लिए कलेक्टर से आवेदन किया था। आरोप है कि इसी प्रक्रिया के दौरान कलेक्टर ने पदाधिकारियों से तीन करोड़ रुपये की मांग की।
कलेक्टर का आरोपों से इनकार
वहीं, कलेक्टर आदित्य सिंह ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्हें खुद इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। वह खुद इसके बारे में पता कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- शंकराचार्य को गंगा स्नान से रोकने का मामला: पटवारी का तंज,बोले-सिर्फ वोट बैंक के लिए सनातन की बात करती है BJP
क्या है ट्रस्ट?
बता दें आनंदपुर धाम ट्रस्ट 315 हेक्टेयर में फैला हुआ है और यह शिक्षा, स्वास्थ्य और पशु कल्याण के क्षेत्र में कई परियोजनाएं संचालित करता है। ट्रस्ट के तहत एक चैरिटेबल अस्पताल, कई स्कूल और एक बड़ी गौशाला भी है। यहां की धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों का वैश्विक स्तर पर ध्यान आकर्षित करने वाला अवसर अप्रैल 2025 में आया था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धाम का दौरा किया और सेवा कार्यों की सराहना की थी। ट्रस्ट पदाधिकारी इस मामले में स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका उद्देश्य केवल ट्रस्ट की संपत्ति के कानूनी और पारदर्शी तरीके से नामांतरण सुनिश्चित करना है।
कलेक्टर से जुड़े मामले पर ट्रस्ट से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

कमेंट
कमेंट X