सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal: In view of the Congress agitation, the Ashoknagar district administration issued an order, Congress sa

Bhopal: कांग्रेस के आंदोलन को देख अशोकनगर जिला प्रशासन ने निकाला आदेश, कांग्रेस बोली प्रदर्शन रोकने की साजिश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Sun, 06 Jul 2025 06:39 PM IST
विज्ञापन
सार

अशोकनगर में  8 जुलाई को कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए कानून व्यवस्था के लिए पुलिस बल को कार्यकर्ता की भीड़ को रोकने की व्यवस्था करने के आदेश जारी किया गया है। जिला प्रशासन के आदेश पर कांग्रेस ने सवाल उठाये हैं। कांग्रेस ने कहा कि आदेश विपक्ष को कुचलने वाला है।

Bhopal: In view of the Congress agitation, the Ashoknagar district administration issued an order, Congress sa
पीसीसी में प्रेसवार्ता - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

अशोकनगर में  8 जुलाई को कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए कानून व्यवस्था के लिए पुलिस बल को कार्यकर्ता की भीड़ को रोकने की व्यवस्था करने के आदेश जारी किया गया है। जिला प्रशासन के आदेश पर कांग्रेस ने सवाल उठाये हैं। कांग्रेस ने कहा कि आदेश विपक्ष को कुचलने वाला है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में रविवार को पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अशोकनगर जिला प्रशासन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए दमनात्मक तरीके अपना रहा है। बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए होटल, रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस तक उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। यहां तक कि लगभग 1000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos



संकटकालीन स्थिति में लागू होता ऐसा आदेश
मुकेश नायक ने कहा कि प्रशासन ने जिस अधिनियम के तहत यह आदेश जारी किया है, वह किसी संकटकालीन स्थिति में लागू होता है। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता तो खुद पुलिस का सहयोग कर रहे हैं और गिरफ्तारी देने को तैयार हैं। नायक ने कहा  कि जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज की गई FIR को निराधार बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन



वीडियो पब्लिक डोमेन पर मौजूद
उन्होंने कहा कि अशोक नगर में एक युवक को कुछ लोगों ने मारपीट कर मल खिलाया था। इसके बाद उस युवक ने जगह -जगह जाकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। जिसका वीडियो पब्लिक डोमेन पर मौजूद भी है। लेकिन जब एक विपक्ष के नेता जीतू पटवारी ने उसकी बात सुनी तो पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के बजाए उन्हीं के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी। इससे पता चलता है कि यह सरकार विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचल रही है।

यह भी पढ़ें-एम्स में आने वाले मरीजों को इलाज के साथ मिलेगा प्राकृतिक वातावरण,बन रहा हरित और पर्यावरण-अनुकूल कैंपस


2 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं के घर रुकने की व्यवस्था
मुकेश नायक ने कहा कि अशोकनगर के 2000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों के बाहर कांग्रेस का घर लिख दिया है। साथ ही जीतू पटवारी समेत कई कांग्रेस नेता 8 जुलाई को ही अशोक नगर पहुंचेंगे। इससे पता चलता है कि कांग्रेस किसी पर निर्भर नहीं है। वह एकजुट होकर लड़ेगी। मुकेश नायक ने कहा कि कांग्रेस का आंदोलन कोई नई बात नहीं है। जब मैं युवा कांग्रेस का अध्यक्ष था, तब हमने एक दिन में 89 हजार लोगों की गिरफ्तारी दी थी। चार स्टेडियमों को अस्थायी जेल बनाना पड़ा था, लेकिन कहीं कोई हिंसा नहीं हुई।

यह भी पढ़ें-ग्राम सभाओं को मिलेंगे अधिक अधिकार, सीएम बोले-वनवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

ब्रिटिश शासनकाल जैसी नीति
मुकेश नायक ने कहा कि यह वही नीति है, जैसी ब्रिटिश शासनकाल में थी। जैसे झांसी की रानी के शासनकाल में अंग्रेजों ने डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स लागू कर झांसी पर कब्जा किया था। यह अधिनियम आपदा के समय लागू होता है, आंदोलन कुचलने के लिए नहीं।.नायक ने विधायक निर्मला सप्रे की वायरल ऑडियो पर कहा ऑडियो की भाषा इतनी आपत्तिजनक है कि उसे सार्वजनिक रूप से दोहराया नहीं जा सकता। उन्होंने मांग की कि विधायक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed