{"_id":"68bc537987dd91319e0074ee","slug":"bhopal-many-bjp-and-bsp-supporters-from-gwalior-joined-congress-pcc-chief-raised-slogans-of-vote-chor-gaddi-2025-09-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal: ग्वालियर के कई भाजपा और बसपा समर्थक कांग्रेस में शामिल, पीसीसी चीफ ने वोट चोर गद्दी छोड़ के लगवाए नारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal: ग्वालियर के कई भाजपा और बसपा समर्थक कांग्रेस में शामिल, पीसीसी चीफ ने वोट चोर गद्दी छोड़ के लगवाए नारे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sat, 06 Sep 2025 09:04 PM IST
विज्ञापन
सार
शनिवार को ग्वालियर क्षेत्र से कई बीजेपी और बसपा समर्थकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की मौजूदगी में भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। इस दौरान पटवारी ने कार्यकर्ताओं से वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे भी लगवाए।

कंग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश की राजनीति में शनिवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब ग्वालियर क्षेत्र से कई बीजेपी और बसपा समर्थकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की मौजूदगी में भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। इस दौरान जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं से वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे भी लगवाए।
बीजेपी और बसपा ने केवल छल
ग्वालियर के दिग्गज कांग्रेस नेता साहेब सिंह गुर्जर के नेतृत्व में आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी और बसपा ने केवल छल और धोखा दिया है। जनता के सपनों को तोड़ा गया, किसानों, युवाओं और गरीबों के मुद्दों को भुला दिया गया। यही कारण है कि उन्होंने कांग्रेस के जनसंघर्ष और भरोसेमंद नेतृत्व को चुना।
यह भी पढ़ें-भोपाल में ढोल-ढमाकों के साथ गणेश जी का हो रहा विसर्जन, बड़ी मूर्तियों को क्रेन से कर रहे विसर्जित
प्रदेश को नई दिशा देने का संकल्प
सदस्यता ग्रहण समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि आज ग्वालियर की धरा ने कांग्रेस की ताकत को और बढ़ा दिया है। बीजेपी और बसपा से मोहभंग होकर जो सच्चे कार्यकर्ता हमारे साथ जुड़े हैं, वे मध्यप्रदेश को बचाने की इस लड़ाई में नई ऊर्जा का संचार करेंगे। यह सिर्फ पार्टी बदलना नहीं है, बल्कि प्रदेश को नई दिशा देने का संकल्प है। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस का कारवां अब रुकने वाला नहीं है। मोहन यादव की सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और आने वाले चुनाव में जनता भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों को उखाड़ फेंकेगी।
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में हुई बारिश, अगले 24 घंटे में 4 इंच तक गिर सकता है पानी

Trending Videos
बीजेपी और बसपा ने केवल छल
ग्वालियर के दिग्गज कांग्रेस नेता साहेब सिंह गुर्जर के नेतृत्व में आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी और बसपा ने केवल छल और धोखा दिया है। जनता के सपनों को तोड़ा गया, किसानों, युवाओं और गरीबों के मुद्दों को भुला दिया गया। यही कारण है कि उन्होंने कांग्रेस के जनसंघर्ष और भरोसेमंद नेतृत्व को चुना।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-भोपाल में ढोल-ढमाकों के साथ गणेश जी का हो रहा विसर्जन, बड़ी मूर्तियों को क्रेन से कर रहे विसर्जित
प्रदेश को नई दिशा देने का संकल्प
सदस्यता ग्रहण समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि आज ग्वालियर की धरा ने कांग्रेस की ताकत को और बढ़ा दिया है। बीजेपी और बसपा से मोहभंग होकर जो सच्चे कार्यकर्ता हमारे साथ जुड़े हैं, वे मध्यप्रदेश को बचाने की इस लड़ाई में नई ऊर्जा का संचार करेंगे। यह सिर्फ पार्टी बदलना नहीं है, बल्कि प्रदेश को नई दिशा देने का संकल्प है। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस का कारवां अब रुकने वाला नहीं है। मोहन यादव की सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और आने वाले चुनाव में जनता भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों को उखाड़ फेंकेगी।
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में हुई बारिश, अगले 24 घंटे में 4 इंच तक गिर सकता है पानी