{"_id":"68a0b88df363a547190d4b8a","slug":"bhopal-news-b-tech-student-stabbed-to-death-in-the-middle-of-the-road-2025-08-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: बीच सड़क पर बीटेक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: बीच सड़क पर बीटेक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sat, 16 Aug 2025 10:27 PM IST
सार
14-15 अगस्त की रात ड्यूटी से लौटते समय उसके कमरे से मात्र 100 मीटर की दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया। घायल अवस्था में उसने अपने दोस्त को फोन किया और बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 17 अगस्त की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
हत्या (सांकेतिक तस्वीर)।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच एक बीटेक छात्र की सेराह चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। घटना 14-15 अगस्त की दरमियानी रात की है। इलाज के दौरान 17 अगस्त की शाम बीटेक छात्र की मौत हो गई है। पुलिस ने अज्ञता के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है, लेकिन हत्या किसने और क्यों की, इसका पता नहीं चल पाया है। मृतक छात्र के परिजन छिंदवाड़ा से आज भोपाल पहुंच गए हैं। परिजनों के समक्ष आज छात्र का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
Trending Videos
बिलखिरिया थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान के अनुसार 22 वर्षीय नीतेश चंद्रवंशी मूलत: छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मूसादेही का रहने वाला था। वह भोपाल में रहकर कोकता स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कंपनी में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। युवक गरीब परिवार का होने के कारण घर का खर्च चलाने के लिए वह वॉयर बनाने वाली एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। कॉलेज से वापस आने के बाद वह ड्यूटी करता था और देर रात घर लौटता था। 14 अगस्त की रात को वह ड्यूटी से कोकता में अपने किराए के कमरे पर लौट रहा था। कंपनी की बस ने उसे चौराहे पर उतारा, इसके बाद वह पैदल ही अपने कमरे की तरफ जा रहा था। इसी बीच किसी ने उस पर हमला किया और चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमरे से 100 के अंदर हुआ हमला
थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि नीतेश चंद्रवंशी ने लहूलुहान हालत में अपने दोस्त और रूममेट प्रशांत को फोन पर हमला होने की जानकारी दी थी। इसके बाद उसके दोस्त अन्य युवकों के साथ मौके पर पहुंचा और उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस जब तक घायल के पास पहुंची, वह बेसुध हो चुका था। ऐसे में उसके बयान दर्ज नहीं हो सके। शुक्रवार को इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि बस जहां पर ड्रॉप करती है वहां से नीतिश का कमरा सिर्फि 100 की दूरी पर है। उसी 100 के अंदर ही उस पर अंधरे में हमला हुआ है। ऐसे में आशंका है कि हमलावर एक से अधिक होंगे और पुरानी रंजिश या बदला लेने की नियत से हमला किया गया है। पुलिस मृतक के मोबाइल को भी जांच में लिया है। हत्या का करणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।