{"_id":"696b942eacf9ea3323089e03","slug":"bhopal-news-congress-holds-fast-in-bhopal-over-indore-tragedy-demands-minister-s-resignation-leaders-say-pr-2026-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: इंदौर त्रासदी पर भोपाल में कांग्रेस का उपवास,मंत्री के इस्तीफे की मांग,नेता बोले-जारी रहेगा विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: इंदौर त्रासदी पर भोपाल में कांग्रेस का उपवास,मंत्री के इस्तीफे की मांग,नेता बोले-जारी रहेगा विरोध
न्यूज डेस्क,अमर उजाला भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sat, 17 Jan 2026 07:23 PM IST
विज्ञापन
सार
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों के विरोध में भोपाल में कांग्रेस ने एक दिवसीय उपवास किया। कांग्रेस ने इसे सरकारी लापरवाही बताते हुए मंत्री के इस्तीफे, मृतकों के परिजनों को मुआवजा और नौकरी की मांग की तथा चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने तक आंदोलन सड़क से सदन तक जारी रहेगा।
कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से नागरिकों की दुखद मौतों और प्रदेशभर में गिरती पेयजल गुणवत्ता के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल शहर ने शनिवार को जवाहर भवन, रोशनपुरा चौराहा स्थित कार्यालय में एक दिवसीय उपवास रखकर मध्यप्रदेश सरकार और निगम प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने इस घटना को सरकारी लापरवाही और सिस्टम फेल्योर करार देते हुए दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
मंत्री के इस्तीफे तक आंदोलन की चेतावनी
भोपाल कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ने कहा कि इंदौर में जहरीला पानी पीने से लोगों की मौत कोई हादसा नहीं, बल्कि सरकार की सीधी जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे, मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी दिए जाने तक कांग्रेस का आंदोलन सड़क से सदन तक जारी रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भोपाल के कई इलाकों में भी दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है, जिसकी कांग्रेस लगातार वॉटर ऑडिट कर रही है।
यह भी पढ़ें-सीएम ने महिला के अनुरोध पर रुकवाया काफिला, बच्चों के साथ ली सेल्फी,गरीब महिलाओं को मौके पर आर्थिक मदद दी
महिलाओं ने संभाला मोर्चा
कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष संतोष कसाना ने कहा कि यह विरोध जनता को मिल रहे जहरीले पानी और उससे हो रही मौतों के खिलाफ है। उन्होंने भाजपा नेताओं पर कार्रवाई, मंत्री और महापौर के इस्तीफे की मांग की और कहा कि सरकार जनता को साफ पानी तक मुहैया कराने में विफल रही है।
यह भी पढ़ें-सीएम ने यूका फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण किया,बोले-कांग्रेस ने क्षेत्र को लावारिश छोड़ कर बड़ी लापरवाही की
सरकार की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट
कांग्रेस महिला की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि भागीरथपुरा में 24 मौतें सरकार की घोर लापरवाही का परिणाम हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं और इसी का नतीजा है कि आम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो प्रदेशभर में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।जनता को साफ पानी दो या जवाबदेही तय करो कांग्रेस का यही अल्टीमेटम है।
Trending Videos
मंत्री के इस्तीफे तक आंदोलन की चेतावनी
भोपाल कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ने कहा कि इंदौर में जहरीला पानी पीने से लोगों की मौत कोई हादसा नहीं, बल्कि सरकार की सीधी जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे, मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी दिए जाने तक कांग्रेस का आंदोलन सड़क से सदन तक जारी रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भोपाल के कई इलाकों में भी दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है, जिसकी कांग्रेस लगातार वॉटर ऑडिट कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-सीएम ने महिला के अनुरोध पर रुकवाया काफिला, बच्चों के साथ ली सेल्फी,गरीब महिलाओं को मौके पर आर्थिक मदद दी
महिलाओं ने संभाला मोर्चा
कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष संतोष कसाना ने कहा कि यह विरोध जनता को मिल रहे जहरीले पानी और उससे हो रही मौतों के खिलाफ है। उन्होंने भाजपा नेताओं पर कार्रवाई, मंत्री और महापौर के इस्तीफे की मांग की और कहा कि सरकार जनता को साफ पानी तक मुहैया कराने में विफल रही है।
यह भी पढ़ें-सीएम ने यूका फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण किया,बोले-कांग्रेस ने क्षेत्र को लावारिश छोड़ कर बड़ी लापरवाही की
सरकार की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट
कांग्रेस महिला की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि भागीरथपुरा में 24 मौतें सरकार की घोर लापरवाही का परिणाम हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं और इसी का नतीजा है कि आम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो प्रदेशभर में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।जनता को साफ पानी दो या जवाबदेही तय करो कांग्रेस का यही अल्टीमेटम है।

कमेंट
कमेंट X