सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal News: JDA alleges police officers abused and extorted money from doctors, TI refuses to file FIR

Bhopal News: JDA का आरोप-पुलिसकर्मियों ने डॉक्टरों से की गाली-गलौज और उगाही, FIR दर्ज करने से TI ने किया इनकार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Mon, 01 Dec 2025 07:00 PM IST
सार

भोपाल में जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (JDA) ने आरोप लगाया है कि शराब के नशे में धुत चार पुलिसकर्मियों ने हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों को सड़क पर रोका, बदसलूकी और अभद्र टिप्पणी की तथा 5 हजार रुपए की उगाही की। जब डॉक्टर FIR दर्ज कराने कोहेफिजा थाना गए तो TI कृष्ण गोपाल शुक्ला ने शिकायत लेने से इनकार किया और डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया।

विज्ञापन
Bhopal News: JDA alleges police officers abused and extorted money from doctors, TI refuses to file FIR
जीएमसी भोपाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोपाल में पुलिसिया उत्पीड़न का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (JDA) ने आरोप लगाया है कि 28 नवंबर की शाम, शराब के नशे में धुत चार पुलिसकर्मी हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर डॉ. मुजीब और दो महिला डॉक्टरों को रोककर बदसलूकी, अभद्र टिप्पणी और 5 हजार रुपए की उगाही करने लगे।
Trending Videos



डॉक्टरों की कार को जानबूझकर रोका
JDA के अनुसार, डॉक्टर कलियासोत डैम से लौट रहे थे, तभी दो बाइकों पर सवार चार पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और पहले आसपास के लोगों को हटाया। इसके बाद उन्होंने डॉक्टरों की कार को जानबूझकर रोका। डॉक्टरों ने सहयोग की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने महिला डॉक्टरों से आपत्तिजनक टिप्पणी की और कहा कि अगर उनके साथ कुछ हो गया तो क्या कर लेंगी। डॉ. यशवीर ने बताया कि चारों पुलिसकर्मियों ने डॉक्टरों के साथ धक्का-मुक्की की, उनका मोबाइल छीना और 5 हजार रुपए की उगाही की। इसमें 2500 रुपए नकद और 2500 रुपए UPI के माध्यम से (UPI ID: मधुकांत सोनी) लिया गया। डॉक्टरों ने इस उगाही का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- रायसेन में पुल ढहा, PWD मंत्री बोले- कांग्रेस के जमाने में बना था पुल, जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई

FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया
अगले दिन, 29 नवंबर को पीड़ित डॉक्टरों ने Zero FIR दर्ज कराने कोहेफिजा थाना पहुंचकर शिकायत की, लेकिन TI कृष्ण गोपाल शुक्ला ने FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि पैसे ले लो और मामला खत्म करो। जब डॉक्टरों ने कार्रवाई की मांग की, तो TI ने उन्हें कमरे में बुलाकर ऊँची आवाज में डांटा और FIR दर्ज करने से फिर मना कर दिया। JDA ने चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कोहेफिजा थाना का घेराव किया जाएगा। इसके अलावा, सोमवार को JDA पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने का समय भी तय कर चुकी है।


यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने प्रश्न बदलने का लगाया आरोप, मंत्री बोले कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं


JDA ने सरकार के सामने चार मांगें रखीं 

- चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज की जाए।
-TI कोहेफिजा कृष्ण गोपाल शुक्ला के खिलाफ भी FIR दर्ज की जाए।
-TI को 2–3 दिनों के भीतर लिखित माफी जारी करनी होगी।
- पीड़ित डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed