{"_id":"692d808f992a862868039494","slug":"vidhan-sabha-winter-session-congress-alleges-question-changes-minister-says-congress-has-no-issues-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vidhan Sabha Winter Session: कांग्रेस ने प्रश्न बदलने का लगाया आरोप, मंत्री बोले कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vidhan Sabha Winter Session: कांग्रेस ने प्रश्न बदलने का लगाया आरोप, मंत्री बोले कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Mon, 01 Dec 2025 05:20 PM IST
सार
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रश्न बदलने के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गए। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि विपक्षी विधायकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों में संशोधन किया जा रहा है, जबकि भाजपा ने इसे बेबुनियाद बताते हुए कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी है और वह अनर्गल आरोपों का सहारा ले रही है।
विज्ञापन
विधानसभा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रश्न बदलने के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी तकरार देखने को मिली। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विपक्षी विधायकों द्वारा लगाए गए सवालों में बिना अनुमति संशोधन किया जा रहा है। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि उनके खुद के दो प्रश्न बदले गए हैं और इसका उनके पास प्रमाण मौजूद है। र्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास जनहित से जुड़े मुद्दे नहीं बचे हैं और वह अनर्गल विवाद खड़ा कर रही है।
यदि किसी अधिकारी द्वारा गलती की गई तो होगी सख्त कार्रवाई
भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि प्रश्न बदलना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सदस्य पहले स्पष्ट करें कि मूल प्रश्न क्या था और उसमें क्या बदला गया। सबनानी ने कहा कि तकनीकी रूप से शब्दों को सही करने की प्रक्रिया होती है, लेकिन किसी प्रश्न की भावना या विषय बदला जाना संभव नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि किसी अधिकारी द्वारा गलती की गई होगी तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि विधायक अपने प्रश्न लेकर अध्यक्ष के पास जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही बवाल, सरकार पर विपक्ष ने क्या आरोप लगा दिए?
कांग्रेस अनर्गल विवाद खड़ा कर रही
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास जनहित से जुड़े मुद्दे नहीं बचे हैं और वह अनर्गल विवाद खड़ा कर रही है। तोमर ने स्मार्ट मीटर विवाद का उल्लेख करते हुए कहा कि बिजली विभाग की प्रस्तुति में दोनों मीटरों की रीडिंग समान पाई गई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जिन राज्यों में सरकार है, वहां भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, इसलिए यहां आरोप लगाने का कोई आधार नहीं है।
यह भी पढ़ें-विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, पांच दिवसीय सत्र में चार बैठकें होगी
प्रदेश स्तर के सवालों को संभागीय या जिला स्तर का बनाकर कर दिया छोटा
कांग्रेस विधायक महेश परमार ने भी आरोप लगाया कि प्रदेश स्तर के सवालों को संभागीय या जिला स्तर का बनाकर छोटा कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर प्रश्न दिखते हैं, लेकिन पटल पर नहीं आते। परमार ने बताया कि लैंड पूलिंग पर उन्होंने जो प्रश्न लगाया था, वह गायब कर दिया गया। उन्होंने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की है और कहा कि वे जनता के मुद्दे लगातार उठाते रहेंगे।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
यदि किसी अधिकारी द्वारा गलती की गई तो होगी सख्त कार्रवाई
भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि प्रश्न बदलना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सदस्य पहले स्पष्ट करें कि मूल प्रश्न क्या था और उसमें क्या बदला गया। सबनानी ने कहा कि तकनीकी रूप से शब्दों को सही करने की प्रक्रिया होती है, लेकिन किसी प्रश्न की भावना या विषय बदला जाना संभव नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि किसी अधिकारी द्वारा गलती की गई होगी तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि विधायक अपने प्रश्न लेकर अध्यक्ष के पास जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही बवाल, सरकार पर विपक्ष ने क्या आरोप लगा दिए?
कांग्रेस अनर्गल विवाद खड़ा कर रही
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास जनहित से जुड़े मुद्दे नहीं बचे हैं और वह अनर्गल विवाद खड़ा कर रही है। तोमर ने स्मार्ट मीटर विवाद का उल्लेख करते हुए कहा कि बिजली विभाग की प्रस्तुति में दोनों मीटरों की रीडिंग समान पाई गई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जिन राज्यों में सरकार है, वहां भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, इसलिए यहां आरोप लगाने का कोई आधार नहीं है।
यह भी पढ़ें-विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, पांच दिवसीय सत्र में चार बैठकें होगी
प्रदेश स्तर के सवालों को संभागीय या जिला स्तर का बनाकर कर दिया छोटा
कांग्रेस विधायक महेश परमार ने भी आरोप लगाया कि प्रदेश स्तर के सवालों को संभागीय या जिला स्तर का बनाकर छोटा कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर प्रश्न दिखते हैं, लेकिन पटल पर नहीं आते। परमार ने बताया कि लैंड पूलिंग पर उन्होंने जो प्रश्न लगाया था, वह गायब कर दिया गया। उन्होंने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की है और कहा कि वे जनता के मुद्दे लगातार उठाते रहेंगे।