सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal News: Many important proposals were approved in the cabinet meeting of Mohan government

MP Cabinet Meeting: जल जीवन मिशन को रफ्तार, इंदौर-उज्जैन ग्रीनफील्ड का विकास, बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Tue, 02 Sep 2025 04:55 PM IST
विज्ञापन
सार

भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश के लिए कई बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी गई। जल जीवन मिशन की पुनरीक्षित योजनाओं में 2,813 करोड़ रुपये की वृद्धि को स्वीकृति दी गई, वहीं इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड मार्ग, उज्जैन में नया रेलवे ओवरब्रिज और नर्मदापुरम-टिमरनी मार्ग निर्माण को भी हरी झंडी मिली। इन परियोजनाओं से प्रदेश में पेयजल, सड़क और यातायात सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।

Bhopal News: Many important proposals were approved in the cabinet meeting of Mohan government
मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के बुनियादी ढांचे और पेयजल आपूर्ति को मजबूत करने वाले कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक में जल जीवन मिशन की पुनरीक्षित योजनाओं सहित इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड मार्ग, उज्जैन रेलवे ओवर ब्रिज और नर्मदापुरम-टिमरनी मार्ग के लिए कुल 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।

loader
Trending Videos


जल जीवन मिशन योजनाओं में 2,813 करोड़ की वृद्धि
कैबिनेट ने जल जीवन मिशन की पुनरीक्षित योजनाओं में लागत वृद्धि को मंजूरी दी है। राज्य सरकार अब अतिरिक्त 2,813 करोड़ रुपये वहन करेगी। प्रदेश में अब तक 27,990 एकल ग्राम नल जल योजनाएं और 148 समूह जल प्रदाय योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इनमें से 15,947 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि 12,043 योजनाएं निर्माणाधीन हैं। पुनरीक्षण कार्यों से 7 लाख ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन मिलने का रास्ता साफ होगा। जिलों की प्रस्तुत 8,358 पुनरीक्षित परियोजनाओं के विस्तृत परीक्षण के उपरान्त कुल पुनरीक्षित लागत 9026 करोड़ 97 लाख रूपये की स्वीकृति दिये जाने की अनुशंसा की गई। इन योजनाओं की मूल स्वीकृत लागत 6,213 करोड़ 76 लाख रूपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- PM मोदी के आपत्तिजनक कार्टून बनाने, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप; इंदौर के कार्टूनिस्ट को अग्रिम जमानत

इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड हाईवे को हरी झंडी
इंदौर-उज्जैन के बीच 48.10 किमी लंबा ग्रीन फील्ड एक्सेस कंट्रोल मार्ग बनाने के लिए 2,935 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई। यह मार्ग 4 लेन का होगा, दोनों ओर सर्विस रोड भी बनेंगी। परियोजना में 34 अंडरपास, 2 फ्लाईओवर, 1 आरओबी और 7 बड़े पुल बनेंगे। कंसेशन अवधि 17 साल तय की गई है।पूर्व में जारी लोक निर्माण विभाग को प्रदान की गई प्रशासकीय स्वीकृति को निरस्त करते हुए परियोजना को "हाईब्रिड एन्यूटी मॉडल" पर किए जाने की  स्वीकृति प्रदाय की गई। 

सिंहस्थ से पहले उज्जैन में नया रेलवे ओवर ब्रिज
सिंहस्थ-2028 को ध्यान में रखते हुए उज्जैन के हरिफाटक रेलवे क्रॉसिंग पर 4 लेन और नीलकंठ द्वार तक 980 मीटर लंबे रेलवे ओवर ब्रिज के लिए 371 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।
 
नर्मदापुरम-टिमरनी मार्ग का कायाकल्प
नर्मदापुरम से टिमरनी के बीच 72.18 किमी लंबा दो लेन पेव्हड शोल्डर मार्ग बनाने के लिए 972 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। इसमें भूमि अधिग्रहण की राशि भी शामिल है। इस मार्ग पर 2 अंडरपास, 4 बड़े पुल, 37 मध्यम पुल और 52 छोटे निर्माण कार्य होंगे। इसे "हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (HAM) के तहत बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त जंक्शन सुधार, सुरक्षा उपाय, रोड मार्किंग और रोड फर्नीचर का कार्य भी किया जायेगा। मार्ग निर्माण और संधारण की कंसेशन अवधि 17 वर्ष रहेगी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed