सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal News: MP Board exams will be conducted under the watchful eye of CCTV cameras; cameras are being instal

Bhopal News: तीसरी आंख की निगरानी में होंगी MP बोर्ड परीक्षाएं, पहली बार 200 परीक्षा केंद्रों में लग रहे कैमरे

न्यूज डेस्क,अमर उजाला भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Sat, 17 Jan 2026 08:07 PM IST
विज्ञापन
सार

बोर्ड परीक्षाओं में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के 200 परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। राज्य और जिला स्तर के कंट्रोल रूम से परीक्षाओं की निगरानी होगी। इस व्यवस्था का उद्देश्य नकल रोकना, जवाबदेही तय करना और परीक्षा प्रक्रिया को अधिक निष्पक्ष बनाना है।
 

Bhopal News: MP Board exams will be conducted under the watchful eye of CCTV cameras; cameras are being instal
एमपी बोर्ड - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एमपी बोर्ड परीक्षाओं की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए इस बार निगरानी व्यवस्था को और सख्त किया जा रहा है। प्रदेश में सीसीटीवी कैमरों की “तीसरी आंख” के जरिए परीक्षा केंद्रों पर हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में करीब 200 परीक्षा केंद्रों पर कैमरे लगाए जाएंगे, जिनमें राजधानी भोपाल के 8 केंद्र भी शामिल हैं। बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 13 फरवरी से होने जा रही है। इस साल परीक्षाओं में रिकॉर्ड संख्या में छात्र शामिल होंगे। बोर्ड के मुताबिक 10वीं और 12वीं मिलाकर करीब 16.60 लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 9.53 लाख छात्र हाईस्कूल और 7.06 लाख छात्र हायर सेकेंडरी परीक्षा में बैठेंगे।
Trending Videos


इसलिए लगा रहे सीसीटीवी कैमरा
माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से यह कदम पिछले वर्षों में सामने आए पेपर लीक और नकल के मामलों को देखते हुए उठाया गया है। जिन केंद्रों पर पहले अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सीसीटीवी कवरेज में लाया गया है। योजना के अनुसार 25 जनवरी तक कैमरे लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, ताकि फरवरी से शुरू हो रही परीक्षाओं में इसका पूरा लाभ मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


कंट्रोल रूम से होगी सीधी निगरानी
परीक्षा केंद्रों की लाइव निगरानी के लिए राज्य और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। परीक्षा सामग्री के स्ट्रॉन्ग रूम से लेकर परीक्षा कक्ष तक की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। जिला कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी और मंडल के अधिकारी जरूरत पड़ने पर किसी भी केंद्र की स्थिति तुरंत देख सकेंगे।

यह भी पढें-सीएम ने यूका फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण किया,बोले-कांग्रेस ने क्षेत्र को लावारिश छोड़ कर बड़ी लापरवाही की


कम होंगे परीक्षा केंद्र, बढ़ेगा अनुशासन
इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में करीब 50 हजार विद्यार्थी कम शामिल होंगे, जिसके चलते परीक्षा केंद्रों की संख्या भी घटाई गई है। अधिकारियों का मानना है कि कम केंद्र और सीसीटीवी निगरानी से परीक्षा व्यवस्था ज्यादा अनुशासित और सुरक्षित बनेगी।

यह भी पढें-इंदौर त्रासदी पर भोपाल में कांग्रेस का उपवास,मंत्री के इस्तीफे की मांग,नेता बोले-जारी रहेगा विरोध


नकल रोकने के साथ जवाबदेही भी
सीसीटीवी कैमरों का उद्देश्य केवल नकल रोकना नहीं, बल्कि परीक्षा ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों की जवाबदेही तय करना भी है। किसी भी लापरवाही या गड़बड़ी की स्थिति में रिकॉर्डिंग के आधार पर कार्रवाई की जा सकेगी। शिक्षा विभाग का दावा है कि यह व्यवस्था भविष्य में सभी परीक्षा केंद्रों पर लागू की जाएगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed