सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal News: Politics intensifies in Madhya Pradesh over contaminated water; Youth Congress to take to the str

Bhopal News: मध्य प्रदेश में जहरीले पानी पर सियासत तेज, सड़क पर उतरेगी यूथ कांग्रेस, 28 से शुरू होगी पदयात्रा

न्यूज डेस्क,अमर उजाला भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Tue, 27 Jan 2026 05:05 PM IST
विज्ञापन
सार

इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर यूथ कांग्रेस ने राज्य सरकार पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। युवा कांग्रेस ने 28 जनवरी से 5 फरवरी तक इंदौर से ‘जन अधिकार न्याय पदयात्रा’ निकालने का ऐलान किया है। 

Bhopal News: Politics intensifies in Madhya Pradesh over contaminated water; Youth Congress to take to the str
पीसीसी में प्रेसवार्ता - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंदौर में कथित जल संकट और दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर सियासी तापमान बढ़ गया है। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ‘जन अधिकार न्याय यात्रा’ निकालने का ऐलान किया है। यह यात्रा कल से इंदौर में शुरू होगी और 5 फरवरी तक चलेगी।प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष यश घनघोरिया ने कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भागीरथपुरा क्षेत्र में जहरीला पानी पीने से हुई मौतें सामान्य हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की नाकामी का नतीजा हैं।
Trending Videos


सरकार पर आंकड़े छुपाने का आरोप
यश घनघोरिया ने दावा किया कि सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े हकीकत से मेल नहीं खाते। उनके मुताबिक अब भी हजारों लोग प्रभावित हैं, जबकि 200 से ज्यादा मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन हालात की गंभीरता को कम दिखाने की कोशिश कर रहा है।उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 2 जनवरी को यूथ कांग्रेस ने नगर निगम का घेराव किया था, लेकिन चेतावनी के बावजूद हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद महू में भी इसी तरह की घटना सामने आई, जहां कई लोग बीमार पड़े और एक व्यक्ति की जान चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


बयानों से बढ़ा आक्रोश
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने मंत्रियों और महापौर की भाषा पर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि पीड़ितों के प्रति असंवेदनशील और अपमानजनक बयान सरकार की सोच को उजागर करते हैं। ऐसे बयान न केवल पीड़ित परिवारों का अपमान हैं, बल्कि जनता के भरोसे को भी ठेस पहुंचाते हैं।

यह भी पढ़ें-भोपाल एम्स में चेन लूटकर भागा बदमाश, लिफ्ट का गेट खुलते ही महिला के गले पर मारा हाथ


28 जनवरी से 5 फरवरी तक पदयात्रा
यश घनघोरिया ने घोषणा की कि 28 जनवरी से 5 फरवरी तक ‘जन अधिकार न्याय पदयात्रा’ निकाली जाएगी। इसकी शुरुआत इंदौर की सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों से होगी। यात्रा की शुरुआत माता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की जाएगी।उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस नेता भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें-परिवीक्षा अवधि खत्म करने पर लग सकती है मुहर, अनूपपुर में लगेगा 4000 मेगावॉट का पावर हाउस

मौत को बताया प्रशासनिक लापरवाही
युवा कांग्रेस ने साफ किया कि यह हादसा नहीं, बल्कि प्रशासनिक चूक का परिणाम है। संगठन का कहना है कि जब जनता कर चुकाती है और बदले में पीने लायक पानी तक न मिले, तो जिम्मेदारी तय होना जरूरी है। युवा कांग्रेस ने संकेत दिए कि इंदौर के बाद यह आंदोलन पूरे प्रदेश में फैलाया जाएगा।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed