{"_id":"68aaf8e221c1e658100196a3","slug":"bhopal-relief-to-railway-passengers-rewa-dr-ambedkar-nagar-rewa-festival-special-train-will-run-from-august-2025-08-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal: रेल यात्रियों को राहत, 27 सितंबर से चलेगी रीवा-डॉ.अंबेडकर नगर-रीवा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, बुकिंग शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal: रेल यात्रियों को राहत, 27 सितंबर से चलेगी रीवा-डॉ.अंबेडकर नगर-रीवा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, बुकिंग शुरू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sun, 24 Aug 2025 05:09 PM IST
विज्ञापन
सार
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने 27 सितंबर से रीवा से डॉ. अंबेडकर नगर (महू) बीच एक साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जो 25 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। दोनों दिशा में 5-5 फेरे लिए जाएंगे। बुकिंग शुरू कर दी गई है।

रेलवे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सितंबर से त्योहारों की शुरुआत हो रही है जिससे ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने 27 सितंबर से रीवा से डॉ. अंबेडकर नगर (महू) बीच एक साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जो 25 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। दोनों दिशा में 5-5 फेरे लिए जाएंगे। बुकिंग भी शुरू कर दी गई है और पूरा शेड्यूल जारी किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि रीवा–डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। प्रत्येक शनिवार एवं रविवार का गाड़ी का संचालन किया जाएगा।
ट्रेन का टाइम और स्टॉप
रीवा से डॉ. अंबेडकर नगर ट्रेन नंबर 01704 हर शनिवार को रात 10:20 बजे रीवा से रवाना होगी। अगले दिन सुबह 8:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन, 9 बजे भोपाल जंक्शन और 9:33 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचेगी। दोपहर 3:5 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।
डॉ. अंबेडकर नगर से रीवा ट्रेन नंबर 01703 हर रविवार को रात 9:20 बजे डॉ. अंबेडकर नगर से चलेगी। अगले दिन सुबह 2:45 बजे संत हिरदाराम नगर, 3:35 बजे भोपाल जंक्शन और 3:52 बजे रानी कमलापति स्टेशन होते हुए दोपहर 1:30 बजे रीवा पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश कांग्रेस जिलाध्यक्षों की दिल्ली में पहली ट्रेनिंग आज, राहुल गांधी बताएंगे आगे का रोडमैप
यहां रहेगा ट्रेनों का स्टॉपेज
यह ट्रेन रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, देवास, इंदौर और डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी एवं 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।
यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सीएस अनुराग जैन को भेजा नोटिस, पूर्व मंत्री से जुड़ा है मामला

Trending Videos
ट्रेन का टाइम और स्टॉप
रीवा से डॉ. अंबेडकर नगर ट्रेन नंबर 01704 हर शनिवार को रात 10:20 बजे रीवा से रवाना होगी। अगले दिन सुबह 8:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन, 9 बजे भोपाल जंक्शन और 9:33 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचेगी। दोपहर 3:5 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. अंबेडकर नगर से रीवा ट्रेन नंबर 01703 हर रविवार को रात 9:20 बजे डॉ. अंबेडकर नगर से चलेगी। अगले दिन सुबह 2:45 बजे संत हिरदाराम नगर, 3:35 बजे भोपाल जंक्शन और 3:52 बजे रानी कमलापति स्टेशन होते हुए दोपहर 1:30 बजे रीवा पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश कांग्रेस जिलाध्यक्षों की दिल्ली में पहली ट्रेनिंग आज, राहुल गांधी बताएंगे आगे का रोडमैप
यहां रहेगा ट्रेनों का स्टॉपेज
यह ट्रेन रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, देवास, इंदौर और डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी एवं 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।
यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सीएस अनुराग जैन को भेजा नोटिस, पूर्व मंत्री से जुड़ा है मामला