{"_id":"68a4794ace2275c948073f92","slug":"bhopal-special-facility-for-passengers-on-pitru-paksha-pitru-paksha-special-train-will-run-from-rani-kamlapa-2025-08-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal: पितृपक्ष पर यात्रियों के लिए विशेष सुविधा, रानी कमलापति से गया के लिए चलेगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal: पितृपक्ष पर यात्रियों के लिए विशेष सुविधा, रानी कमलापति से गया के लिए चलेगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Tue, 19 Aug 2025 06:50 PM IST
विज्ञापन
सार
पितृपक्ष के पावन अवसर पर रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति के मध्य विशेष स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी का संचाल ने 7 सितंबर से शुरू किया जाएगा। भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना स्टेशन में गाड़ी रुकेगी।

रेलवे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पितृपक्ष के पावन अवसर पर गया में पिंडदान एवं तर्पण के लिए बड़ी संख्या लोग गया जाते हैं। यात्रियों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति के मध्य विशेष स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इस सुविधा से श्रद्धालुओं को अपनी यात्रा के दौरान सुगमता एवं सुविधाजनक परिवहन उपलब्ध होगा।
7 सितम्बर से चलेगी गाड़ी
गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 07 सितम्बर, 12 सितम्बर एवं 17 सितम्बर 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 13:20 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन प्रातः 09:30 गया पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01662 गया–रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 सितम्बर, 15 सितम्बर एवं 20 सितम्बर 2025 को गया स्टेशन से अपराह्न 14:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन पूर्वान्ह 10:45 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
यह भी पढ़े-डीईओ कार्यालय में NSUI का प्रदर्शन, बोले-NCERT मॉड्यूल में भारत विभाजन का जिम्मेदार कांग्रेस को बताया
गाड़ी का ठहराव
दोनों दिशाओं में यह स्पेशल ट्रेन भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर ठहरेगी।
यह भी पढ़े-भोपाल के जालसाजों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों ठगे, चार गिरफ्तार
कोच की संरचना
इस स्पेशल ट्रेन में 04 सामान्य श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी तथा 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच सहित कुल 22 कोच लगाए गए हैं। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील किया है कि वे इस विशेष सुविधा का लाभ उठाएं तथा यात्रा से पूर्व अपने आरक्षण की पुष्टि कर लें। गाड़ियों की समय-सारिणी एवं ठहराव की नवीनतम जानकारी रेलवे के अधिकृत स्रोतों जैसे रेल मदद 139 या एनटीईएस ऐप से प्राप्त की जा सकती है।

Trending Videos
7 सितम्बर से चलेगी गाड़ी
गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 07 सितम्बर, 12 सितम्बर एवं 17 सितम्बर 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 13:20 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन प्रातः 09:30 गया पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01662 गया–रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 सितम्बर, 15 सितम्बर एवं 20 सितम्बर 2025 को गया स्टेशन से अपराह्न 14:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन पूर्वान्ह 10:45 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े-डीईओ कार्यालय में NSUI का प्रदर्शन, बोले-NCERT मॉड्यूल में भारत विभाजन का जिम्मेदार कांग्रेस को बताया
गाड़ी का ठहराव
दोनों दिशाओं में यह स्पेशल ट्रेन भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर ठहरेगी।
यह भी पढ़े-भोपाल के जालसाजों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों ठगे, चार गिरफ्तार
कोच की संरचना
इस स्पेशल ट्रेन में 04 सामान्य श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी तथा 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच सहित कुल 22 कोच लगाए गए हैं। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील किया है कि वे इस विशेष सुविधा का लाभ उठाएं तथा यात्रा से पूर्व अपने आरक्षण की पुष्टि कर लें। गाड़ियों की समय-सारिणी एवं ठहराव की नवीनतम जानकारी रेलवे के अधिकृत स्रोतों जैसे रेल मदद 139 या एनटीईएस ऐप से प्राप्त की जा सकती है।