{"_id":"690207ef52889dd16000946d","slug":"bihar-elections-2025-cm-dr-mohan-yadav-said-bihar-has-immense-potential-only-nda-can-bring-development-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिहार चुनाव 2025 : सीएम डॉ. मोहन यादव बोले- बिहार में अपार क्षमता, एनडीए ही कर सकता है विकास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिहार चुनाव 2025 : सीएम डॉ. मोहन यादव बोले- बिहार में अपार क्षमता, एनडीए ही कर सकता है विकास
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Wed, 29 Oct 2025 05:56 PM IST
विज्ञापन
सार
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बिहार में विकास की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन इसे आगे बढ़ाने का काम सिर्फ एनडीए ही कर सकता है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा विकास कार्यों में रुकावट डाली हैं।
बिहार में सीएम डॉ. यादव ने जनसभा को संबोधित किया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को बांका, भागलपुर और मधेपुरा जिलों में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि “बिहार में आगे बढ़ने की अपार क्षमता है, परंतु विकास का काम केवल एनडीए ही कर सकता है।" डॉ. यादव ने जनता से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व मंच पर सम्मान पा रहा है और अब बिहार को भी उसी राह पर आगे बढ़ाना है। उन्होंने बांका जिले की कटोरिया, भागलपुर जिले की नाथनगर और मधेपुरा की आलमनगर विधानसभा में जनसभाएं कीं। डॉ. यादव ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार किसानों को सम्मान निधि देकर सम्मानित किया। आज बिहार के 74 लाख किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं। बहनों को भी 10-10 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है। यह वही मोदी हैं जिन्होंने गरीब, किसान, बहन और युवाओं के जीवन में नई ऊर्जा भरी है।
ये भी पढ़ें- सरकारी मकान कब्जाए रखना पड़ेगा महंगा: तबादले के बाद खाली नहीं किया तो 10 गुना किराया और 30 प्रतिशत अधिभार
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेताओं ने कभी किसानों, गरीबों और आस्थाओं का सम्मान नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए, कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा कि पता नहीं राम कहां पैदा हुए। अब वही लोग किस मुंह से चुनाव लड़ रहे हैं? उन्होंने कहा कि माता सीता का जन्म बिहार की पावन भूमि पर हुआ और प्रधानमंत्री मोदी इस स्थान को भी भव्य तीर्थस्थल के रूप में विकसित करा रहे हैं। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के साथ-साथ बिहार ने भी नया अध्याय शुरू किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने 2005 के बाद नई दिशा पाई। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को पुनर्जीवित किया है। उज्जैन में महाकाल लोक, काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर जैसे तीर्थस्थलों ने विश्वभर में भारत की पहचान मजबूत की है।
ये भी पढ़ें- MP News: मानव संग्रहालय में संगोष्ठी में सीएम यादव बोले- जीवन का सच्चा अर्थ सिखाती है प्रकृति के प्रति आस्था
मुख्यमंत्री ने बिहार की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को नमन करते हुए कहा कि यह भूमि भगवान बुद्ध, महावीर स्वामी और सूर्य मंदिर की पवित्र धरा है। “छठ पूजा ने दिखाया है कि बिहार की माताएं और बहनें भारतीय संस्कृति की आधारशिला हैं। उनका आशीर्वाद ही समाज को स्थिरता और शक्ति देता है। अंत में डॉ. यादव ने कहा कि बिहार को विकास की मुख्यधारा में बनाए रखने के लिए एनडीए की सरकार का बनना जरूरी है। “एनडीए ही बिहार को आत्मनिर्भर और समृद्ध बना सकता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और राज्य दोनों नई ऊंचाइयों को छूएंगे।
ये भी पढ़ें- सरकारी मकान कब्जाए रखना पड़ेगा महंगा: तबादले के बाद खाली नहीं किया तो 10 गुना किराया और 30 प्रतिशत अधिभार
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेताओं ने कभी किसानों, गरीबों और आस्थाओं का सम्मान नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए, कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा कि पता नहीं राम कहां पैदा हुए। अब वही लोग किस मुंह से चुनाव लड़ रहे हैं? उन्होंने कहा कि माता सीता का जन्म बिहार की पावन भूमि पर हुआ और प्रधानमंत्री मोदी इस स्थान को भी भव्य तीर्थस्थल के रूप में विकसित करा रहे हैं। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के साथ-साथ बिहार ने भी नया अध्याय शुरू किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने 2005 के बाद नई दिशा पाई। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को पुनर्जीवित किया है। उज्जैन में महाकाल लोक, काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर जैसे तीर्थस्थलों ने विश्वभर में भारत की पहचान मजबूत की है।
ये भी पढ़ें- MP News: मानव संग्रहालय में संगोष्ठी में सीएम यादव बोले- जीवन का सच्चा अर्थ सिखाती है प्रकृति के प्रति आस्था
मुख्यमंत्री ने बिहार की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को नमन करते हुए कहा कि यह भूमि भगवान बुद्ध, महावीर स्वामी और सूर्य मंदिर की पवित्र धरा है। “छठ पूजा ने दिखाया है कि बिहार की माताएं और बहनें भारतीय संस्कृति की आधारशिला हैं। उनका आशीर्वाद ही समाज को स्थिरता और शक्ति देता है। अंत में डॉ. यादव ने कहा कि बिहार को विकास की मुख्यधारा में बनाए रखने के लिए एनडीए की सरकार का बनना जरूरी है। “एनडीए ही बिहार को आत्मनिर्भर और समृद्ध बना सकता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और राज्य दोनों नई ऊंचाइयों को छूएंगे।