सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Deepotsav Festival 2025: The Shri Ram Path Gaman area will be illuminated with 351,111 lamps on Dev Prabodhini

दीपोत्सव पर्व-2025: देव प्रबोधिनी एकादशी पर 3 लाख 51 हजार 111 दीपों से रोशन होगा श्रीराम पथ गमन क्षेत्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Thu, 30 Oct 2025 10:48 AM IST
विज्ञापन
सार

मध्यप्रदेश में देव प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर भव्य दीपोत्सव पर्व-2025 मनाया जाएगा। राज्य के राम पथ गमन से जुड़े 9 पवित्र स्थलों पर एक साथ 3,51,111 दीप जलाकर भगवान श्रीराम और माता सीता की आराधना की जाएगी।
 

Deepotsav Festival 2025: The Shri Ram Path Gaman area will be illuminated with 351,111 lamps on Dev Prabodhini
मध्यप्रदेश में देव प्रबोधिनी एकादशी पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश में इस बार देव प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर भव्य दीपोत्सव पर्व का आयोजन किया जाएगा। श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास, संस्कृति विभाग 1 नवंबर 2025 को शाम 6:30 बजे से यह आयोजन प्रदेश के राम पथ गमन के 9 पवित्र स्थलों पर एक साथ किया जाएगा। इन सभी स्थलों पर कुल 3,51,111 दीपों से भगवान श्रीराम, माता सीता, माँ नर्मदा और मां मंदाकिनी की आराधना की जाएगी। न्यास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एनपी. नामदेव ने बताया कि दीप प्रज्वलन के साथ ही भक्ति संगीत संध्या का भी आयोजन होगा, जिसमें प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार अपने भजनों से भक्तिमय वातावरण बनाएंगे। यह आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से राम पथ गमन से जुड़े जिलों में किया जा रहा है। नामदेव ने बताया कि यह दीपोत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आध्यात्मिक अनुभव और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक होगा। यह पर्व जन-जन तक भगवान श्रीराम के आदर्शों और मर्यादाओं को पहुँचाने का माध्यम बनेगा। नामदेव ने बताया कि यह दीपोत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आध्यात्मिक अनुभव और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक होगा। यह पर्व जन-जन तक भगवान श्रीराम के आदर्शों और मर्यादाओं को पहुँचाने का माध्यम बनेगा।


ये भी पढ़ें-  MP News:  मां नर्मदा के जल में आज छोड़े जाएंगे मगरमच्छ, सीएम पहुंचेंगे खंडवा जिले के नर्मदानगर
विज्ञापन
विज्ञापन


इन जगहों पर होगा आयोजन 
चित्रकूट (सतना) – राघव प्रयाग घाट पर 1,11,111 दीप और पंचवटी घाट पर 21,000 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। यहां 15 पंडितों द्वारा माँ मंदाकिनी की महाआरती होगी। “विभोर” इंडियन फ्यूजन बैंड और बालाघाट की सुश्री मुस्कान चौरसिया भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगी।
अमरकंटक (अनूपपुर) – मां नर्मदा के पवित्र तट रामघाट पर 51,000 दीप जलाए जाएंगे। 7 पुरोहितों द्वारा मां नर्मदा की महाआरती होगी। जबलपुर के श्री मनीष अग्रवाल भक्ति गायन प्रस्तुत करेंगे।
मैहर (सतना) – आल्हा तलैया पर 51,000 दीप जलाकर माँ शारदा की महाआरती की जाएगी। सागर की सुश्री साक्षी पटेरिया और साथी भक्ति गीत गाएंगे।
नर्मदापुरम् (होशंगाबाद) – सेठानी घाट पर 51,000 दीप आराधना और 7 पंडितों द्वारा मां नर्मदा की आरती होगी। भोपाल का दीप म्यूजिकल ग्रुप श्रीराम भजनों से वातावरण को भक्तिमय बनाएगा।
कटनी – कटायेघाट तालाब पर 15,000 दीप जलाकर महाआरती की जाएगी। नर्मदापुरम के श्री नमन तिवारी और साथी लोकगीत प्रस्तुत करेंगे।
पन्ना – धरम सागर तालाब पर 11,000 दीप जलाए जाएंगे। यहां पन्ना की सुश्री वेदिका मिश्रा और साथी कलाकार भक्ति गीत गाएँगे।
उमरिया – प्राचीन सगरा मंदिर प्रांगण में 31,000 दीप अर्पण किए जाएंगे। कटनी के श्री सत्यम आरख और साथी भक्ति गायन करेंगे।
शहडोल (सीतामढ़ी - गंधिया) – यहां 5 नवंबर को 11,000 दीप प्रज्वलन के साथ श्रीराम और माता सीता की महाआरती की जाएगी। उमरिया की सुश्री बबली यादव और साथी कलाकार भजन प्रस्तुत करेंगे।

ये भी पढ़ें-  MP News: सीएम यादव 52 लाख विद्यार्थियों को वितरित करेंगे छात्रवृत्ति, सिंगल क्लिक से 300 करोड़ होंगे अंतरित
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed