सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   CS held a meeting regarding Seva Pakhwada: Gave instructions to include a campaign to reduce the consumption o

सेवा पखवाड़ा को लेकर सीएस ने ली बैठक: खाने के तेल की खपत को 10% घटाने चलेगा अभियान, अधिकारियों को दिए निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Fri, 12 Sep 2025 11:14 PM IST
विज्ञापन
सार

मध्य प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता, स्वास्थ्य, पोषण और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कई कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित होंगे।

CS held a meeting regarding Seva Pakhwada: Gave instructions to include a campaign to reduce the consumption o
सीएस ने अधिकारियों की ली बैठक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने शुक्रवार को सेवा पखवाड़ा में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को लेकर बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी विभाग अपनी गतिविधियां निर्धारित कर लें। दो कार्यक्रमों का प्रदेश में शुभारंभ होगा। इनमें राष्ट्रीय पोषण माह एवं स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान शामिल है। सभी कार्यक्रम इस तरह किए जाएं कि प्रदेश वर्ष 2029 तक देश के औसत से आगे आ सके।
loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  MP News: भाजपा ने विधायक शाक्य के गृहयुद्ध वाले बयान से किया किनारा, कांग्रेस ने भी खारिज की आशंका
विज्ञापन
विज्ञापन


नगरीय विकास एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास सेवा पखवाड़ा में स्वच्छता कार्यक्रमों से जनता को जोड़ें। उन्होंने कहा कि खाने के तेल की खपत को 10 प्रतिशत घटाने को अभियान में शामिल किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी विभाग समन्वय से कार्य करें। किए गए कार्यों का प्रतिवेदन निर्धारित प्रपत्र में भरा जाए। मध्य प्रदेश सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में आता है। इस अनुरूप कार्य किया जाए। आगामी त्योहारों में कलेक्टर्स जिलों में सावधानियां बरतें। दुर्घटना रोकने के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। झांकियों के विसर्जन के दौरान हादसे न होने पाएं, इसकी सावधानियां रखी जाएं।

ये भी पढ़ें-  MP News: प्रोजेक्ट चीता को मिला नवाचार अवॉर्ड, राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी मध्य प्रदेश की पहचान

आठ शहरों में मेगा स्वास्थ्य शिविर
बैठक में बताया गया कि लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा 17 सितंबर को प्रदेश में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के 8 शहरों में मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया जाएगा एवं मोटापा नियंत्रण कार्यक्रम किया जाएगा। पंचायत एवं ग्रामीण विभाग द्वारा स्वच्छोत्सव अंतर्गत 5 प्रमुख गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

ये भी पढ़ें-  adli Behna Yojana: दिवाली से पहले झटका, फिर फायदा, लाडली बहना योजना पर सरकार का बड़ा कदम; जानें क्या हो रहा?

नमो उपवन एवं नमो वन का विकास किया
नगरीय विकास विभाग द्वारा महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी एवं मेलों का आयोजन किया जाएगा। नमो पार्क, नमो उपवन एवं नमो वन का विकास किया जाएगा। दिव्यांग कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। पीएम स्वनिधि योजना (पुनर्गठित) का लाभ-हितग्राहियों को दिया जाएगा। जनजातीय विभाग द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान चलाकर जन समुदाय की समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-  MP News: CM ने PM के दौरे की ग्राम भैंसोला में तैयारियों का जायजा लिया,सोयाबीन फसल के नुकसान सर्वे के निर्देश

वन विभाग 8 लाख पौधों का रोपण करेगा
वन विभाग द्वारा 8 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा। संस्कृति विभाग द्वारा सेरेमिक आर्ट, संगीत, नाटक पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। आर्ट वर्क प्रदर्शनी, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं विकसित भारत केंद्रित रचना पाठ का भी आयोजन किया जाएगा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed