{"_id":"690cc98e790c00900e0566c0","slug":"gold-biscuits-worth-rs-25-lakh-kept-in-the-cupboard-locker-were-stolen-bhopal-news-c-1-1-noi1404-3600564-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: अलमारी के लॉकर में रखा 25 लाख के सोने के बिस्किट चोरी, नौकरानियों से हो रही पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: अलमारी के लॉकर में रखा 25 लाख के सोने के बिस्किट चोरी, नौकरानियों से हो रही पूछताछ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: भोपाल ब्यूरो
Updated Thu, 06 Nov 2025 10:16 PM IST
सार
भोपाल के कमला नगर में महिला की अलमारी से 25 लाख रुपये कीमत के दो सोने के बिस्किट चोरी हो गए। पुलिस ने नौकरानियों से पूछताछ के बाद मामला दर्ज किया। वहीं, पिपलानी में बाइक सवार बदमाशों ने बीटेक छात्र के हाथ से 20 हजार रुपये का मोबाइल झपट लिया और फरार हो गए।
विज्ञापन
पुलिस मामले की जांच में जुटी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी के कमला नगर में रहने वाली एक महिला के घर अलमारी के लॉकर में रखे 25 लाख रुपये कीमत के सोने के बिस्किट चोरी हो गए। घर में काम करने वाली नौकरानियों से पूछताछ के बाद भी जब सोने का कुछ पता नहीं चला तो फरियादी ने थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर पिपलानी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने पैदल जा रहे बीटेक छात्र के हाथ से मोबाइल फोन झपट लिया। छीने गए मोबाइल की कीमत 20 हजार रुपए बताई गई है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- पहले मां को मार डाला, फिर कमरे में बंद होकर लाश के साथ बिताए 72 घंटे, पुलिस को बगल में सोता मिला
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार निर्वता रघुवंशी गोमती कॉलोनी कमला नगर में रहती हैं। कुछ समय पहले उनकी मां ने सोने के दो बिस्किट उन्हें जेवरात बनवाने के लिए दिए थे। निर्वता ने यह बिस्किट अपने घर की अलमारी के लॉकर में रख दिए थे। दीपावली से दो दिन पहले उन्होंने अलमारी का लॉकर खोला तो अंदर रखे सोने के दोनों बिस्किट नहीं मिले। निर्वता ने घर में बिस्किट की तलाश की और काम करने वाली नौकरानियों से पूछताछ की, लेकिन गायब हुए सोने का कुछ पता नहीं चला। उसके बाद उन्होंने थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- शर्मसार हुई ममता: मानसिक रूप से विक्षिप्त मां ने आठ साल के बेटे की कर दी हत्या, पहाड़ पर ले जाकर दबाया गला
छात्र के हाथ से झपट लिया मोबाइल
इधर पिपलानी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक छात्र के हाथ से मोबाइल फोन झपट लिया। जानकारी के अनुसार परीक्षिति सिंह (19) मूलतः सतना का रहने वाला है। फिलहाल वह भरत नगर पिपलानी में रहता है और निजी कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। बुधवार की रात को वह इंद्रपुरी चौपाटी पर चाऊमीन खाने पहुंचा था। रात करीब आठ बजे वह पैदल अपने कमरे पर लौट रहा था। इस दौरान एक दोस्त का फोन आया तो वह मोबाइल पर बातचीत करते हुए चलने लगा। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन लिया और भाग निकले। लूटे गए मोबाइल की कीमत 20 हजार रुपये बताई गई है। इसके पहले भी इसी इलाके में मोबाइल लूट की कई वारदातें हो चुकी हैं।