सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Guru Nanak Ji's teachings are the highest path to serve humanity: CM bows his head at the Gurudwara, prays for

MP News:मुख्यमंत्री ने की घोषणा - गुरु तेगबहादुर जी का 350वां जयंती वर्ष और शहीदी दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Wed, 05 Nov 2025 05:15 PM IST
सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गुरु नानक देव जी का उपदेश मानवता की सेवा का सर्वोच्च मार्ग हैं। उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेका और सबके कल्याण की कामना की। साथ ही गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं जयंती वर्ष और शहीदी दिवस को धूमधाम से मनाने की घोषणा भी की।

विज्ञापन
Guru Nanak Ji's teachings are the highest path to serve humanity: CM bows his head at the Gurudwara, prays for
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर राजधानी भोपाल स्थित अरेरा कॉलोनी के गुरुद्वारे में मत्था टेका और गुरु नानक देव जी के चरणों में नमन किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और वाहेगुरु जी से सभी के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी मानवता, समानता और सेवा भावना के प्रतीक थे। उन्होंने समाज में सद्भावना और भाईचारे का जो संदेश दिया, वह आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि “गुरु नानक जी का जीवन सत्य, करुणा और परोपकार का प्रतीक है। उनका उपदेश केवल धर्म का संदेश नहीं, बल्कि मानवता का मार्गदर्शन है। डॉ. यादव ने इस अवसर पर महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं जयंती और शहीदी दिवस को पूरे सम्मान और भव्यता से मनाएगी। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने सत्य, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया था। सरकार उनके आदर्शों और बलिदान के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  MP News: शाह की रणनीति को जमीन पर उतार रहे वीडी शर्मा, जनसुराज का उम्मीदवार भाजपा में शामिल
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने ‘एक नूर से सब जग उपज्या’ का संदेश देकर यह बताया कि ईश्वर एक है और सभी मनुष्यों में उसी का प्रकाश विद्यमान है। जब हम सबमें उस एक नूर को देखते हैं, तब भेदभाव समाप्त होता है और सच्चा प्रेम प्रकट होता है। उन्होंने कहा कि “नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार”, अर्थात गुरु नानक देव जी का नाम ही मानवता को सही दिशा देने वाला साधन है।

ये भी पढ़ें-  MP News: मध्यप्रदेश में चला देश का पहला हाई-टेक वन्यजीव कैप्चर अभियान, 846 कृष्णमृग और 67 नीलगायों को पकड़ा

डॉ. यादव ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने हमें मेहनत से कार्य करना, ईमानदारी से जीवन जीना और मिल-बांटकर खाने की सीख दी। उन्होंने लंगर परंपरा की शुरुआत की, जो सामाजिक समरसता और समानता का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं आज भी समाज को सेवा, सदाचार और एकता की राह दिखाती हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर सेवा, समानता और संवेदनशीलता के साथ प्रदेश को प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएं हर नागरिक तक पहुंचें और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed