{"_id":"69120aa47cf45fe3770eeed2","slug":"helmets-fail-to-save-lives-two-navy-personnel-die-in-accident-bhopal-news-c-1-1-noi1404-3614784-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: हेलमेट लगा था पर स्ट्रैप खुला रह गया, अज्ञात वाहन की टक्कर से नौसेना के दो आरक्षकों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: हेलमेट लगा था पर स्ट्रैप खुला रह गया, अज्ञात वाहन की टक्कर से नौसेना के दो आरक्षकों की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: भोपाल ब्यूरो
Updated Mon, 10 Nov 2025 10:24 PM IST
सार
दोनों युवक रविवार तड़के बोट क्लब के पास वाटर स्पोर्ट्स की प्रैक्टिस के लिए निकले थे। कॉलोनी से निकलते ही किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को तेज टक्कर मार दी।
विज्ञापन
photo
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी के परवलिया थाना क्षेत्र में रविवार तड़के हुए सड़क हादसे में नौसेना के दो जवानों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के दौरान दोनों ने हेलमेट पहन रखा था लेकिन एक छोटी सी लापरवाही ने उनकी जान ले ली। बताया जा रहा है कि बाइक चला रहे जवान ने हेलमेट तो लगाया था पर बेल्ट लॉक नहीं किया था, जिसके चलते टक्कर लगने पर हेलमेट सिर से निकलकर दूर जा गिरा।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 27 वर्षीय विष्णु आर्य और 18 वर्षीय आनंद कृष्णन के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से केरल के रहने वाले थे और वर्तमान में भोपाल की रक्षा विहार कॉलोनी में रह रहे थे। आनंद हाल ही में भर्ती हुए नौसेना आरक्षक थे, जबकि विष्णु नौसेना में सेवारत थे।
ये भी पढ़ें: Indore News: बस में युवती से छेड़छाड़, ड्राइवर-कंडक्टर ने भी मदद नहीं की, पुलिस ने दर्ज किया केस
जानकारी के मुताबिक दोनों युवक रविवार तड़के बोट क्लब के पास वाटर स्पोर्ट्स की प्रैक्टिस के लिए निकले थे। कॉलोनी से निकलते ही किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को तेज टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां विष्णु की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि आनंद ने कुछ घंटे बाद दम तोड़ दिया।
घटनास्थल से दो हेलमेट बरामद हुए हैं। इससे स्पष्ट है कि दोनों ने हेलमेट पहने हुए थे लेकिन बेल्ट लॉक न होने के कारण हादसे के वक्त वह सिर से निकल गया। पुलिस को आशंका है कि टक्कर किसी भारी वाहन ने मारी होगी।
परवलिया थाना प्रभारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और चालक की पहचान की जा सके। फिलहाल अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 27 वर्षीय विष्णु आर्य और 18 वर्षीय आनंद कृष्णन के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से केरल के रहने वाले थे और वर्तमान में भोपाल की रक्षा विहार कॉलोनी में रह रहे थे। आनंद हाल ही में भर्ती हुए नौसेना आरक्षक थे, जबकि विष्णु नौसेना में सेवारत थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Indore News: बस में युवती से छेड़छाड़, ड्राइवर-कंडक्टर ने भी मदद नहीं की, पुलिस ने दर्ज किया केस
जानकारी के मुताबिक दोनों युवक रविवार तड़के बोट क्लब के पास वाटर स्पोर्ट्स की प्रैक्टिस के लिए निकले थे। कॉलोनी से निकलते ही किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को तेज टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां विष्णु की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि आनंद ने कुछ घंटे बाद दम तोड़ दिया।
घटनास्थल से दो हेलमेट बरामद हुए हैं। इससे स्पष्ट है कि दोनों ने हेलमेट पहने हुए थे लेकिन बेल्ट लॉक न होने के कारण हादसे के वक्त वह सिर से निकल गया। पुलिस को आशंका है कि टक्कर किसी भारी वाहन ने मारी होगी।
परवलिया थाना प्रभारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और चालक की पहचान की जा सके। फिलहाल अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।