{"_id":"66633e4cf6c63a66870e82b7","slug":"mp-congress-working-committee-meeting-will-be-held-in-delhi-on-saturday-digvijay-and-kamleshwar-patel-attend-2024-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Congress: शनिवार को दिल्ली में होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, दिग्विजय सिंह और कमलेश्वर पटेल होंगे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Congress: शनिवार को दिल्ली में होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, दिग्विजय सिंह और कमलेश्वर पटेल होंगे शामिल
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अरविंद कुमार
Updated Fri, 07 Jun 2024 10:37 PM IST
विज्ञापन
सार
कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बड़ी बैठक शनिवार को बुलाई गई है। इस बैठक में मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल शामिल होंगे।

दिग्विजय सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 में मध्यप्रदेश में मिली बड़ी पराजय के बाद कांग्रेस में उठापटक जारी है। लगातार बैठकें की जा रही हैं। हार को लेकर चिंतन और मंथन का दौर जारी है। आठ जून शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बड़ी बैठक बुलाई गई है।

Trending Videos
इस बैठक में मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल शामिल होंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर चर्चा होगी। कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में हार को लेकर तैयार रिपोर्ट को दिग्विजय सिंह बैठक में पेश करेंगे। आठ जून को सुबह 11 बजे दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में ये बैठक होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में कांग्रेस का आगे का एक्शन प्लान भी तैयार होगा। बैठक में प्रदेश से विशेष आमंत्रित सदस्यों के तौर पर अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी तलब किया जा सकता है।