सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP Madhya Pradesh Weather Update Today: Hail fell in Sehore, Indore got wet again

MP Weather Today: सीहोर में गिरे ओले, फिर भीगा इंदौर, लोकल सिस्टम के असर से बन रहे बारिश के हालात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: दिनेश शर्मा Updated Sun, 21 May 2023 07:54 PM IST
सार

प्रदेश के कई हिस्सों में अप्रैल में बाारिश हुई थी। जलस्त्रोतों के वाष्पीकरण, तेज हवा और नमी के कारण दस से 12 किलोमीटर के दायर में स्थानीय सिस्टम तैयार हो रहे हैं। 

विज्ञापन
MP Madhya Pradesh Weather Update Today: Hail fell in Sehore, Indore got wet again
इंदौर में रविवार शाम फिर बारिश हुई। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कुछ इलाकों में लोकल सिस्टम के असर से बारिश हो रही है तो कहीं-कहीं तापमान 45 डिग्री को छू रहा है। इंदौर में तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। वहीं रविवार को सीहोर जिले के कई गांवों में ओले भी गिरे हैं। भोपाल, ग्वालियर, नौगांव में भी कहीं-कहीं बारिश हुई है। 
Trending Videos


अप्रैल की बारिश से मिली नमी से बन रहा लोकल सिस्टम
इंदौर में बीते तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी दोपहर में तेज गर्मी, शाम को अचानक तेज हवाएं और फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई। मौसम के इस मिजाज से शहरवासियों का पहले कभी सामना नहीं हुआ। पहले कभी मई इतना भीगा भी नहीं है। पल में माशा पल में तौला हो रहे इस मौसम की वजह इस बार न अरब सागर की खाड़ी की नमी है और न ही कोई विक्षोभ है। मौसम वैज्ञानिक मई में हो रही बारिश का सबसे बड़ा कारण अप्रैल में हुई झमाझम बारिश से वातावरण में छाई नमी मान रहे हैं। दरअसल सवा सौ साल बाद इंदौर में अप्रैल में झमाझम बारिश हुई। स्थानीय जलस्त्रोतों में पानी आ गया। जमीन में भी नमी बनी हुई है। अब मई में जब धरती तप रही है तो जलस्त्रोतों का वाष्पीकरण तेजी से हो रहा है। स्थानीय सिस्टम बनाने में हवाएं मददगार साबित हो रही हैं और कम ऊंचाई पर काले बादल छा रहे है, जो बाारिश की वजह बन रहे हैं।  
विज्ञापन
विज्ञापन


विस्तार से पढ़ें- Indore: अप्रैल की बारिश से मिली नमी से बन रहा लोकल सिस्टम,इसलिए हो रही बारिश

 

MP Madhya Pradesh Weather Update Today: Hail fell in Sehore, Indore got wet again
सीहोर जिले में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। - फोटो : सोशल मीडिया
सीहोर जिले के आधा दर्जन गांवों में ओले गिरे, आंधी से कई जगह पेड़ गिरे 
सीहोर जिले में रविवार का अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। यहां शाम चार बजे तेज हवाओं के साथ बारिश जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। सीहोर के हिंगोनी समेत कई गांवों में ओले गिरे। आंधी में कई जगह पेड़ गिर गए।  रविवार को दिन का तापमान करीब 41 डिग्री तक जा पहुंचा था।  शाम 4 बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ काफी देर तक बारिश हुई। इस दौरान जिला मुख्यालय के हिंगोनी, अज्मदपुर गांव के आसपास के आधा दर्जन गांव में कुछ देर तक ओले भी गिरे। शासकीय कृषि कॉलेज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश का दौर दो दिन तक बना रहेगा।

क्या कह रही मौसम विभाग की रिपोर्ट
मौसम केंद्र की रिपोर्ट बता रही है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। इंदौर में तीन तो निवाली में 1 सेमी तक पानी गिरा है। बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं रहा। प्रदेश में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास रह रहा है। प्रदेश में सबसे गर्म खजुराहो और नौगांव रहे। दोनों ही जगह दिन का पारा 45 डिग्री दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि सिवनी, छिंदवाड़ा, धार, नर्मदापुरम, सीहोर, डिंडौरी, देवास, नरसिंहपुर एवं शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 

बिजली गिरने और लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके अनुसार सिवनी, छिंदवाड़ा, धार, नर्मदापुरम, सीहोर, डिंडौरी, देवास, नरसिंहपुर जिलों में कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है। इसके उलट दतिया और छतरपुर जिलों  में लू चलने का अलर्ट दिया गया है। अगले कुछ दिनों तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं रहेगा। मौसम वैज्ञानिक कह रहे कि प्रदेश में कई जगह बारिश लोकल सिस्टम से हो रही है। वर्तमान में सिर्फ विदर्भ से लेकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका लाइन बनी हुई है। हालांकि इस सिस्टम का मध्य प्रदेश के मौसम पर विशेष प्रभाव नहीं पड़ रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed