{"_id":"648c6ab77b187d0c170a9675","slug":"mp-madhya-pradesh-weather-update-today-night-temperature-crosses-30-degrees-in-nine-districts-2023-06-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: नौ जिलों में रात का पारा 30 डिग्री पार,18-19 जून को ग्वालियर-चंबल-उज्जैन संभाग में यलो अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: नौ जिलों में रात का पारा 30 डिग्री पार,18-19 जून को ग्वालियर-चंबल-उज्जैन संभाग में यलो अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Fri, 16 Jun 2023 07:29 PM IST
सार
अधिकतम तापमान रीवा में सबसे ज्यादा रहा। यहां दिन का पारा 42.6 डिग्री तक पहुंचा था। वहीं दतिया की रात सबसे गर्म रही। बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई।
विज्ञापन
एमपी मौसम आज: कई शहरों में बादल छाए रहे।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हुई तथा शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। रतलाम में लू का प्रभाव रहा। दमोह, टीकमगढ़ एवं उमरिया में गर्म रात रही। बादल बने रहने से अधिकतम तापमान में परिवर्तन नहीं हुआ।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है कि भोपाल, धार, भिंड, सीहोर, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, नीमच, मंदसौर, इंदौर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, रतलाम, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। जिसके अनुसार भोपाल, धार, भिंड, सीहोर, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, नीमच, मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक की संभावना, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं उमरिया जिलों में कहीं-कहीं गरम रात होने की संभावना, भोपाल, जबलपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, बालाघाट, सिवनी एवं रतलाम जिलों में कहीं-कहीं लू चलने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो बादलों का डेरा होने से तापमान में मामूली परिवर्तन देखा गया। अधिकतम तापमान रीवा में सबसे ज्यादा रहा। यहां दिन का पारा 42.6 डिग्री तक पहुंचा था। वहीं दतिया की रात सबसे गर्म रही। बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई। नौ जिलों में रात का पारा 30 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 19 जून या इससे पहले तूफान से संबंधित लो प्रेशर एरिया का सेंटर नॉर्थ ईस्ट राजस्थान के आसपास रहेगा। इसके चलते पश्चिमी मध्यप्रदेश के इलाके खासकर ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं-कहीं बारिश होगी। ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 18-19 जून के लिए ग्वालियर, चंबल, उज्जैन संभाग के जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। जम्मू-कश्मीर के आसपास ट्रफ के रूप में बना पश्चिमी विक्षोभ अब हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बदल गया है। हवा का रुख दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है। वातावरण में नमी रहने के कारण आंशिक बादल बने हुए हैं।
Trending Videos
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है कि भोपाल, धार, भिंड, सीहोर, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, नीमच, मंदसौर, इंदौर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, रतलाम, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। जिसके अनुसार भोपाल, धार, भिंड, सीहोर, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, नीमच, मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक की संभावना, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं उमरिया जिलों में कहीं-कहीं गरम रात होने की संभावना, भोपाल, जबलपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, बालाघाट, सिवनी एवं रतलाम जिलों में कहीं-कहीं लू चलने की संभावना जताई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो बादलों का डेरा होने से तापमान में मामूली परिवर्तन देखा गया। अधिकतम तापमान रीवा में सबसे ज्यादा रहा। यहां दिन का पारा 42.6 डिग्री तक पहुंचा था। वहीं दतिया की रात सबसे गर्म रही। बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई। नौ जिलों में रात का पारा 30 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 19 जून या इससे पहले तूफान से संबंधित लो प्रेशर एरिया का सेंटर नॉर्थ ईस्ट राजस्थान के आसपास रहेगा। इसके चलते पश्चिमी मध्यप्रदेश के इलाके खासकर ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं-कहीं बारिश होगी। ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 18-19 जून के लिए ग्वालियर, चंबल, उज्जैन संभाग के जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। जम्मू-कश्मीर के आसपास ट्रफ के रूप में बना पश्चिमी विक्षोभ अब हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बदल गया है। हवा का रुख दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है। वातावरण में नमी रहने के कारण आंशिक बादल बने हुए हैं।

कमेंट
कमेंट X