{"_id":"642561fd26b660ba190e2604","slug":"mp-madhya-pradesh-weather-update-today-rains-returning-again-in-madhya-pradesh-2023-03-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: मध्यप्रदेश में फिर लौट रही बारिश, कई जिलों में बादलों ने डाला डेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: मध्यप्रदेश में फिर लौट रही बारिश, कई जिलों में बादलों ने डाला डेरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Thu, 30 Mar 2023 03:49 PM IST
सार
मप्र में तीन वेदर सिस्टम के असर से नमी आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस वजह से अधिकतर जिलों में बादल छाने लगे हैं।
विज्ञापन
मौसमएमपी मौसम आज: जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई।
- फोटो : self
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदलने लगा है। कई जगह बादल छाने लगे हैं। बारिश-आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। बादलों की वजह से दिन का तापमान बढ़ा है। पूरे मप्र में दिन का पारा 30 डिग्री के ऊपर ही बन हुआ है। दमोह का दिन सबसे गर्म रहा तो सागर की रात में पारा सबसे ज्यादा दर्ज किया गया। तीन वेदर सिस्टम के असर से नमी आने लगी है। इससे अधिकतर जिलों में बादल छाने लगे हैं। दो-तीन मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। बालाघाट में 2 सेमी तक पानी गिरा है। अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। दमोह में सबसे ज्यादा 38.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि ग्वालियर, उज्जैन, चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तो भोपाल, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, इंदौर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें परड़ सकती है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है, इसके अनुसार ग्वालियर, उज्जैन व चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ वज्रपात होने की आशंका है। यलो अलर्ट कह रहा है कि भोपाल, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात एवं तेज हवा चलने की आशंका है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अलग–अलग स्थानों पर बन गई मौसम प्रणालियों के असर से मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने लगा है। इसके तहत अधिकतर जिलों में बादल छाने लगे हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के पास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। उसके पास ही एक ट्रफ लाइन भी संबद्ध है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात एक्टिव है। इसके अतिरिक्त उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश से लेकर दक्षिण तमिलनाडु तक भी एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इन तीन मौसम प्रणालियों के असर से नमी आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस वजह से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाने लगे हैं। बादल बने रहने के कारण गुरुवार से रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने लगेगी।
Trending Videos
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। बालाघाट में 2 सेमी तक पानी गिरा है। अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। दमोह में सबसे ज्यादा 38.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि ग्वालियर, उज्जैन, चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तो भोपाल, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, इंदौर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें परड़ सकती है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है, इसके अनुसार ग्वालियर, उज्जैन व चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ वज्रपात होने की आशंका है। यलो अलर्ट कह रहा है कि भोपाल, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात एवं तेज हवा चलने की आशंका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अलग–अलग स्थानों पर बन गई मौसम प्रणालियों के असर से मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने लगा है। इसके तहत अधिकतर जिलों में बादल छाने लगे हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के पास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। उसके पास ही एक ट्रफ लाइन भी संबद्ध है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात एक्टिव है। इसके अतिरिक्त उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश से लेकर दक्षिण तमिलनाडु तक भी एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इन तीन मौसम प्रणालियों के असर से नमी आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस वजह से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाने लगे हैं। बादल बने रहने के कारण गुरुवार से रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने लगेगी।

कमेंट
कमेंट X