{"_id":"68c85fb769cba1344b027ad4","slug":"mp-news-18-ias-transferred-in-mp-vishesh-gadpale-appointed-as-secretary-in-energy-department-vandana-vaidya-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: MP में 18 IAS के ट्रांसफर, विशेष गढ़पाले ऊर्जा विभाग में सचिव, वंदना वैद्य वित्त निगम में एमडी बनीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: MP में 18 IAS के ट्रांसफर, विशेष गढ़पाले ऊर्जा विभाग में सचिव, वंदना वैद्य वित्त निगम में एमडी बनीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन
सार
मध्य प्रदेश सरकार ने देररात 18 भारतीय प्रशासन सेवा के अधिकारियों को इधर से उधर किया है। पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत विशेष गढ़पाले को ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है।

वल्लभ भवन, भोपाल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने सोमवार देररात 18 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के ट्रांसफर किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश में 2008 बैच के आईएएस अधिकारी पदस्थापना के लिए पतीक्षारत विशेष गढ़पाले को ऊर्चा विभाग का सचिव बनाया है। वहीं, आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं की संचालक एवं मध्य प्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिरषद की प्रबंध संचालक वंदना वैद्य को मध्य प्रदेश वित्त निगम इंदौर का प्रबंध संचालक पदस्थ किया है। वहीं, सिंगरौली जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश को नरसिंहपुर जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया है।
ये भी पढ़ें- MP News: एमपी के अलीराजपुर जिले का नाम अब हुआ ‘आलीराजपुर’, राज्य शासन ने अधिसूचना जारी की, जाने क्यों बदला नाम
गुरु प्रसाद सीएस के उप सचिव
इसके अलावा 2017 बैच के आईएएस स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क (स्वान) के प्रबंध संचालक तथा राज्य कम्प्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम के संचालक गुरु प्रसाद को मुख्य सचिव कार्यालय में उप सचिव बनाया गया है। इंदौर स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में अपर आयुक्त, छतरपुर जिला पंचायत की सीईओ तपस्या परिवार को नगर पालिक निगम कटनी का आयुक्त बनाया गया है। कटनी जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में अपर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई हैं।
ये भी पढ़ें- मातृभाषा अनुष्ठान: CM बोले- हिंदी वर्णमाला हमारी पहली पाठशाला है, जो अ से अनपढ़ को ज्ञ से ज्ञानी बना देती है
दलीप कुमार देवास ननि आयुक्त
सीहोर जिला पंचायत की सीईओ नेहा जैन को इंदौर में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में उप संचालक, मंडला जिला पंचायत के सीईओ श्रेयान्स कूमट को उज्जैन जिला पंचायत का सीईओ, अनूपपुर जिला पंचायत के सीईओ तन्मय वशिष्ट शर्मा को भोपाल नगर पालिक निगम में अपर आयुक्त, नरसिंहपुर जिला पंचायत के सीईओ दलीप कुमार को नगर पालिक निगम देवास में आयुक्त बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- MP News: पीएम मोदी करेंगे ‘आदि सेवा पर्व’ की शुरुआत, ट्राईबल विजन-2030 से बदलेगा गांवों का भविष्य”
अंशुमन राज स्वान के एमडी बने
वहीं, सिवनी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवार नवजीवन विजय को इंदौर अपर कलेक्टर, डिंडौरी जिला पंचायत के सीईओ अनिल कुमार राठौर को जबलपुर में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम, क्षेत्रीय कार्यालय का कार्यकारी संचालक, सीधी जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज को भोपाल स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क (स्वान) के प्रबंध संचालक तथा राज्य कम्प्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम का संचालक बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- सियासत का वंशवाद: कांग्रेस में भी गहरी हैं भाई-भतीजावाद की जड़ें, 'वारिसों' को मिलता है टिकट या संगठन में पद
अर्थ जैन इंदौर स्मार्ट सिटी के सीईओ
इसके अलावा अलीराजपुर जिले के जोबट के अनुविभागीय अधिकारी अर्थ जैन को स्मार्ट सिटी इंदौर का सीईओ और इंदौरनगर पालिक निगम के अपर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, शहडोल के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अरविंद कुमार शाह को जबलपुर नगर पालिक निगम में अपर आयुक्त, नर्मदापुर जिला के इटारसी में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रतीक राव को ग्वालियर नगर पालिक निगम का अपर आयुक्त और नर्मदापुरम में पिपरिया के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनिशा श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम, क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर का कार्यकारी संचालक पदस्थ किया गया है।

Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: एमपी के अलीराजपुर जिले का नाम अब हुआ ‘आलीराजपुर’, राज्य शासन ने अधिसूचना जारी की, जाने क्यों बदला नाम
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरु प्रसाद सीएस के उप सचिव
इसके अलावा 2017 बैच के आईएएस स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क (स्वान) के प्रबंध संचालक तथा राज्य कम्प्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम के संचालक गुरु प्रसाद को मुख्य सचिव कार्यालय में उप सचिव बनाया गया है। इंदौर स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में अपर आयुक्त, छतरपुर जिला पंचायत की सीईओ तपस्या परिवार को नगर पालिक निगम कटनी का आयुक्त बनाया गया है। कटनी जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में अपर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई हैं।
ये भी पढ़ें- मातृभाषा अनुष्ठान: CM बोले- हिंदी वर्णमाला हमारी पहली पाठशाला है, जो अ से अनपढ़ को ज्ञ से ज्ञानी बना देती है
दलीप कुमार देवास ननि आयुक्त
सीहोर जिला पंचायत की सीईओ नेहा जैन को इंदौर में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में उप संचालक, मंडला जिला पंचायत के सीईओ श्रेयान्स कूमट को उज्जैन जिला पंचायत का सीईओ, अनूपपुर जिला पंचायत के सीईओ तन्मय वशिष्ट शर्मा को भोपाल नगर पालिक निगम में अपर आयुक्त, नरसिंहपुर जिला पंचायत के सीईओ दलीप कुमार को नगर पालिक निगम देवास में आयुक्त बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- MP News: पीएम मोदी करेंगे ‘आदि सेवा पर्व’ की शुरुआत, ट्राईबल विजन-2030 से बदलेगा गांवों का भविष्य”
अंशुमन राज स्वान के एमडी बने
वहीं, सिवनी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवार नवजीवन विजय को इंदौर अपर कलेक्टर, डिंडौरी जिला पंचायत के सीईओ अनिल कुमार राठौर को जबलपुर में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम, क्षेत्रीय कार्यालय का कार्यकारी संचालक, सीधी जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज को भोपाल स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क (स्वान) के प्रबंध संचालक तथा राज्य कम्प्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम का संचालक बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- सियासत का वंशवाद: कांग्रेस में भी गहरी हैं भाई-भतीजावाद की जड़ें, 'वारिसों' को मिलता है टिकट या संगठन में पद
अर्थ जैन इंदौर स्मार्ट सिटी के सीईओ
इसके अलावा अलीराजपुर जिले के जोबट के अनुविभागीय अधिकारी अर्थ जैन को स्मार्ट सिटी इंदौर का सीईओ और इंदौरनगर पालिक निगम के अपर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, शहडोल के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अरविंद कुमार शाह को जबलपुर नगर पालिक निगम में अपर आयुक्त, नर्मदापुर जिला के इटारसी में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रतीक राव को ग्वालियर नगर पालिक निगम का अपर आयुक्त और नर्मदापुरम में पिपरिया के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनिशा श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम, क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर का कार्यकारी संचालक पदस्थ किया गया है।