सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Appointment letters distributed to 1060 personnel, CM said- MP is also fulfilling the electricity nee

MP News: 1060 कार्मिकों को नियुक्ति पत्र बांटे, सीएम बोले- एमपी देश की विद्युत आवश्यकताओं की भी पूर्ति कर रहा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Tue, 26 Aug 2025 06:41 PM IST
विज्ञापन
सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को रविंद्र भवन में आयोजित समारोह में छह विद्युत कंपनियों के नवनियुक्त 1060 कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले समय में बिजली कंपनियों में 51 हजार से अधिक नए पद भरे जाएंगे। सीएम ने बताया कि वर्ष 2047 तक मध्यप्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र में पूरी तरह आत्मनिर्भर और सरप्लस बनाने की योजना पर काम हो रहा है।

MP News: Appointment letters distributed to 1060 personnel, CM said- MP is also fulfilling the electricity nee
मुख्यमंत्री ने बिजली कंपनी में नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को 6 विद्युत कंपनियों के नवनियुक्त 1060 कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरण और अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि बिजली कंपनियों के द्वारा एक हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। प्रदेश की बिजली कंपनियों में 51 हजार से अधिक नए पद भरे जाएंगे। वर्तमान युग में विद्युत (ऊर्जा) का महत्व वायु और जल के समान है। गर्व का विषय है कि हम उद्योगों और किसानों सहित सभी प्रदेशवासियों की बिजली की मांग के साथ देश की बिजली की जरूरत को भी पूरा कर रहे हैं। अब इस तरह की योजना बनाई जा रही है कि वर्ष 2047 तक बिजली की कोई कमी नहीं होगी, प्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में सरप्लस रहेगा। प्रदेश में विद्युत उत्पादन के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। देश में क्लीन एनर्जी के लिए गतिविधियों का विस्तार हो रहा है। प्रदेश में पिछले 11 वर्षों में सौर ऊर्जा 30 प्रतिशत बढ़ी है। 
loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें- MP News: शिवराज सिंह चौहान बोले- राइट ब्रदर्स के हवाई जहाज के आविष्कार से पहले ही हमारे पास था पुष्पक विमान
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश की विभिन्न बिजली कंपनियों की उपलब्धियों पर केंद्रित प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र पर केंद्रित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि बिजली कंपनियों में बड़ी संख्या में नियुक्ति देकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बिजली कंपनियों को जीवनदान प्रदान किया है। ऊर्जा विभाग लगातार बिजली उपभोक्ताओं और किसानों के हित में कार्य कर रहा है। किसानों को अब कड़कड़ाती ठंडी रातों में सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी। अब इन्हें सिंचाई के लिये दिन में बिजली उपलब्ध कराई जायेगी।  अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई ने कहा कि 1000 से अधिक युवा आज ऊर्जा विभाग से नियुक्ति-पत्र लेकर जाएंगे। उनका और उनके अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन है। प्रदेश की 6 ऊर्जा कंपनियों में 51 हजार 700 नए स्थाई पद स्वीकृत किए गए हैं। यह प्रयास प्रदेश को भारत में ऊर्जा क्षेत्र में नए मानकों के साथ स्थापित करेगा। 

ये भी पढ़ें- MP Cabinet: न्याय विभाग में 610 पद पर होगी भर्ती, श्रीमहाकालेश्वर उज्जैन से पीथमपुर के बीच दौड़ेंगी मेट्रो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed