{"_id":"677932235b42f391ab09dc57","slug":"mp-news-assets-worth-rs-4-68-crore-of-former-dig-jail-and-his-family-attached-ed-takes-major-action-2025-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: पूर्व डीआईजी जेल और उनके परिवार की 4.68 करोड़ की संपत्ति अटैच, ईडी ने की बड़ी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: पूर्व डीआईजी जेल और उनके परिवार की 4.68 करोड़ की संपत्ति अटैच, ईडी ने की बड़ी कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sat, 04 Jan 2025 06:35 PM IST
सार
भोपाल जेल के पूर्व डीआईजी दिवंगत उमेश कुमार गांधी की अटैच की गई संपत्तियों की कुल कीमत 4.68 करोड़ रुपये है, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों जैसे सागर, कटनी, सीहोर, भोपाल और इंदौर में स्थित 20 अचल संपत्तियां शामिल हैं।
विज्ञापन
ED
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भोपाल जेल के पूर्व डीआईजी दिवंगत उमेश कुमार गांधी के खिलाफ कथित रूप से आय से अधिक संपत्ति से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कुछ करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की है। शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया है, जिसमें डीआईजी उमेश कुमार गांधी, उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के नाम पर यह कार्रवाई की गई है
अटैच की गई संपत्तियों की कुल कीमत 4.68 करोड़ रुपये है, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों जैसे सागर, कटनी, सीहोर, भोपाल और इंदौर में स्थित 20 अचल संपत्तियां शामिल हैं। इसके अलावा इसमें बैंक जमा, आभूषण, बीमा पॉलिसियां, म्यूचुअल फंड्स और 'किसान विकास पत्र' जैसी चालू संपत्तियां भी शामिल हैं। यह मनी लॉन्ड्रिंग मामला मध्य प्रदेश लोकायुक्त (विशेष पुलिस स्थापना) द्वारा गांधी, उनकी पत्नी अर्चना गांधी और सीहोर जिला जेल के पूर्व गार्ड अजय कुमार गांधी के खिलाफ दर्ज की गई एक प्राथमिकी और दो चार्जशीटों में दर्ज किया गया था। गांधी पर 5.13 करोड़ रुपये की अनुपातहीन संपत्ति जमा करने" का आरोप है।
Trending Videos
अटैच की गई संपत्तियों की कुल कीमत 4.68 करोड़ रुपये है, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों जैसे सागर, कटनी, सीहोर, भोपाल और इंदौर में स्थित 20 अचल संपत्तियां शामिल हैं। इसके अलावा इसमें बैंक जमा, आभूषण, बीमा पॉलिसियां, म्यूचुअल फंड्स और 'किसान विकास पत्र' जैसी चालू संपत्तियां भी शामिल हैं। यह मनी लॉन्ड्रिंग मामला मध्य प्रदेश लोकायुक्त (विशेष पुलिस स्थापना) द्वारा गांधी, उनकी पत्नी अर्चना गांधी और सीहोर जिला जेल के पूर्व गार्ड अजय कुमार गांधी के खिलाफ दर्ज की गई एक प्राथमिकी और दो चार्जशीटों में दर्ज किया गया था। गांधी पर 5.13 करोड़ रुपये की अनुपातहीन संपत्ति जमा करने" का आरोप है।
विज्ञापन
विज्ञापन