सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal News: District Panchayat President placed land problems before the CM, Sarpanch said – basic facilities

Bhopal News: जिला पंचायत अध्यक्ष ने सीएम के सामने रखी जमीनी समस्याएं, सरपंच बोलीं- मूलभूत सुविधाएं गायब

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Mon, 24 Nov 2025 06:35 PM IST
सार

भोपाल में शुरू हुई राज्य स्तरीय वॉटर शेड कार्यशाला के बीच प्रतिनिधियों ने जमीनी हकीकत रख दी। जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर सरपंच तक ने साफ कहा कि गांवों में न तो मूलभूत सुविधाएं हैं और न ही सही योजनाएं पहुंच रहीं जिनकी जरूरत नहीं, वही योजनाएं थोप दी जा रही हैं।

विज्ञापन
Bhopal News: District Panchayat President placed land problems before the CM, Sarpanch said – basic facilities
चंदर सिंह सिसोदिया और माया श्रीवास्तव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोपाल में सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य स्तरीय कार्यशाला-वॉटर शेड सम्मेलन का शुभारंभ किया। आत्मनिर्भर पंचायत, समृद्ध मध्यप्रदेश’ थीम पर आधारित यह तीन दिवसीय कार्यशाला 26 नवंबर तक कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में चलेगी। कार्यक्रम में 2000 से अधिक जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हो रहे हैं। जल-गंगा संवर्धन अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। इसाी बीच प्रतिनिधियों ने जमीनी हकीकत रख दी। जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर सरपंच तक ने साफ कहा कि गांवों में न तो मूलभूत सुविधाएं हैं और न ही सही योजनाएं पहुंच रहीं जिनकी जरूरत नहीं, वही योजनाएं थोप दी जा रही हैं।
Trending Videos


जिला पंचायत अध्यक्ष बोले कार्यशाला दिखावा, जमीन पर हालात अलग
राजगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री को जमीनी हकीकत से अवगत कराया। बाद में बातचीत में उन्होंने कहा कार्यशाला में बड़ी-बड़ी बातें हो रही हैं, जबकि गांवों की स्थिति इससे बिल्कुल विपरीत है। जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत को पिछले तीन साल से कोई काम ही नहीं मिला है। उनके अनुसार पंचायतों के पास अधिकारों की कमी है, जिसके कारण विकास योजनाओं का संचालन रुक गया है। उन्होंने सीएम से पुराने अधिकार बहाल करने की मांग की। सिसोदिया ने कहा मुख्यमंत्री ने मुझे चाय पर बुलाया और कहा कि आप आइए, विस्तृत चर्चा करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- आज कुआं प्यासे के पास आया है..,' सीएम डॉ. यादव ने पंचायतों को बताया विकास का आधार

 जहां जरूरत नहीं वहां योजनाएं 
नरसिंहपुर जिले के मेहरगांव की निर्विरोध सरपंच माया श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए भी गहरी असंतुष्टि जताई। उन्होंने कहा कि कई योजनाएं सिर्फ कागजों में चल रही हैं। जमीन पर उनका असर नहीं दिखता। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया की सोलर ऊर्जा योजना घरों की छतों पर प्लांट लगाने की योजना है, लेकिन गांवों में इसकी कोई जानकारी ही नहीं पहुंची। इसी प्रकार जल संवर्धन योजना में भी सही तरीके से काम नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें- भोपाल बना प्रदेश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, कई शहर वेरी पुअर श्रेणी में पहुंचे

मूलभूत सुविधाएं जरूरी
उन्होंने बताया कि मेरा गांव नदी किनारे है, वहां जल संरक्षण की आवश्यकता नहीं। फिर भी वहां काम करवाया जा रहा है, जबकि जिन गांवों में पानी की भारी कमी है, वहां यह योजनाएं नहीं पहुंचीं। सरपंच ने कहा कि मूलभूत सुविधाएं चिकित्सा, स्वास्थ्य सेवाएं, प्राथमिक ढांचा सबसे पहले दुरुस्त होना चाहिए, लेकिन इनके बजाय ऐसी योजनाएं दी जा रही हैं जिनकी क्षेत्र में कोई जरूरत ही नहीं है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को होने वाले विशेष सेशन में वे अपनी समस्याओं और गांवों की वास्तविक जरूरतों को अधिकारियों के सामने रखेंगे।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed