सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: BJP retaliates to Congress's allegation, MP Solanki says - opposition to SIR is a 'throw in the thief

MP News: कांग्रेस के आरोप पर भाजपा का पलटवार, सांसद साेलंकी बोले- एसआईआर का विरोध ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Wed, 29 Oct 2025 10:35 PM IST
विज्ञापन
सार

भाजपा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने SIR पर उमंग सिंघार के आरोपों को झूठा बताया। कहा- कांग्रेस फर्जी वोटरों के डर से बौखलाई है।

MP News: BJP retaliates to Congress's allegation, MP Solanki says - opposition to SIR is a 'throw in the thief
सुमेर सिंह सोलंकी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने एसआईआर को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा लगाए गए आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। डॉ. सोलंकी ने इन आरोपों को मनगढ़ंत बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी दल जिस तरह से इस प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं, उसने चोर की दाढ़ी में तिनका वाले मुहावरे को चरितार्थ कर दिया है। वास्तविकता यह है कि एसआईआर की प्रक्रिया लोकतंत्र की पवित्रता को धता बताने वाले फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए है, लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग अपनी वोट बैंक की राजनीति के चलते इसका विरोध कर रहे हैं। अपने स्वार्थ में अंधे होकर ये दल उन राज्यों में भी एसआईआर का विरोध कर रहे हैं, जहां अवैध घुसपैठियों के माध्यम से देश की डेमोग्राफी बदलने का दुष्चक्र चल रहा है।


ये भी पढ़ें-  MP News: एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से, चार बैठकें होगी, विपक्ष बोला- सरकार चर्चा से बच रही है
विज्ञापन
विज्ञापन


वोट बैंक खोने के डर से बौखलाई कांग्रेस
सोलंकी ने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया वैधानिक और पारदर्शी है। बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप हुई है और वहां इस प्रक्रिया में कोई त्रुटि नहीं पाई गई। बिहार में भी कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों ने इस प्रक्रिया को टालने के पुरजोर प्रयास किए, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो सके। अब देश के 12 राज्यों में एसआईआर की घोषणा से कांग्रेस और उसके सहयोगी दल बुरी तरह बौखला गए हैं। उन्हें लगने लगा है कि अगर एसआईआर की प्रक्रिया होती है, तो वो उन फर्जी और काल्पनिक मतदाताओं से हाथ धो बैठेंगे, जिनका नाम काफी प्रयासों के बाद मतदाता सूची में जुड़वाया गया था। ये मतदाता कांग्रेस के लिए वोटबैंक का काम करते रहे हैं और इनके नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की आशंका से कांग्रेस पार्टी अपना आपा खो बैठी है।

ये भी पढ़ें-  MP News: एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से, चार बैठकें होगी, विपक्ष बोला- सरकार चर्चा से बच रही है

साजिश करना कांग्रेस का चरित्र
सोलंकी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर चुनावी साजिश के जो आरोप लगा रहे हैं, वह वास्तव में कांग्रेस का ही चरित्र है। पं. नेहरू के समय वो कांग्रेस पार्टी ही थी, जिसने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को चुनाव हराने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए। उनके बाद कांग्रेस की ही तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पहले तो चुनावी प्रक्रिया को बाधित कर लोकतंत्र का गला घोंटा और बाद में उनके निर्वाचन को अवैध ठहराए जाने पर न्यायपालिका की गरिमा को तार-तार करते हुए देश में आपातकाल लगा दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ईवीएम का विरोध करते हुए देश-विदेश में देश की निर्वाचन प्रक्रिया और लोकतंत्र को बदनाम तो करते रहे, लेकिन न्यायालय के समक्ष ऐसा कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके आधार पर वो आरोप लगा रहे थे। यही नहीं, बल्कि अनेक ऐसे राज्यों में कांग्रेस के उम्मीदवार जीते और उसकी सरकार बनी, जहां ईवीएम से चुनाव हुए थे। कांग्रेस और उसके सहयोगी अब यही रवैया एसआईआर के बारे में अपना रहे हैं। वो एक भी ऐसा मामला न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर सके हैं, जिससे यह प्रमाणित होता हो कि एसआईआर प्रक्रिया दोषपूर्ण है। लेकिन सड़कों पर शोर मचाने और जनता को भ्रमित करने का काम लगातार कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें-  MP News: रन फॉर साइबर अवेयरनेस में सीएम बोले-साइबर अपराध से लड़ाई पुलिस के साथ पूरे समाज की

आदिवासी, अल्पसंख्यक और ओबीसी का नाम लेकर राजनीति कर रही कांग्रेस 
सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस आदिवासी भाईयों, अल्पसंख्यकों और ओबीसी बंधुओं की चर्चा सिर्फ राजनीति के लिए कर रही है। वास्तव में उसने कभी इन वर्गों की चिंता नहीं की। उसकी रुचि तो सिर्फ इन वर्गों को वोटबैंक के तौर पर इस्तेमाल करने में रही है। लेकिन देश के आदिवासी, अल्पसंख्यक और ओबीसी के लोग यह बहुत अच्छे से जानते हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास’ के मंत्र पर काम कर रही है। सरकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों को बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है। उसी तरह हर वर्ग के लोगों का मताधिकार भी बिना किसी भेदभाव के सुरक्षित रहेगा। निर्वाचन आयोग यह स्पष्ट कर चुका है कि एसआईआर की प्रक्रिया किसी भी वास्तविक मतदाता को मताधिकार से वंचित करने के लिए नहीं है, बल्कि यह सिर्फ मतदाताओं की जांच के लिए है।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed