{"_id":"68b70e86d7b73bfa520059dc","slug":"mp-news-bjp-state-president-appeals-not-to-put-up-posters-and-banners-on-his-birthday-at-many-places-workers-2025-09-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: प्रदेश BJP अध्यक्ष ने की जन्मदिन पर पोस्टर-बैनर नहीं लगाने की अपील, कई जगह कार्यकर्ताओं ने स्वयं हटाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: प्रदेश BJP अध्यक्ष ने की जन्मदिन पर पोस्टर-बैनर नहीं लगाने की अपील, कई जगह कार्यकर्ताओं ने स्वयं हटाए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Tue, 02 Sep 2025 11:22 PM IST
सार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने अपने जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं से पोस्टर-बैनर और होर्डिंग्स का उपयोग न करने की अपील की थी। उनकी इस अपील का असर प्रदेशभर में दिखा, जहां कार्यकर्ताओं ने अनुशासन और सादगी का परिचय देते हुए प्रचार सामग्री लगाने से परहेज़ किया।
विज्ञापन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक हेमंत खंडेलवाल ने अपने जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए आग्रह किया था कि कोई भी कार्यकर्ता होर्डिंग, बैनर अथवा अन्य प्रचार माध्यमों का उपयोग न करें। इस अपील का असर जमीनी स्तर पर देखने को मिला। भोपाल, बैतूल सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर जहां कार्यकर्ता जन्मदिन पर पोस्टर-बैनर लगाने की तैयारी में थे, उन्होंने तैयारियां रोक दीं। पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि बैतूल में पहले से लगे कुछ होर्डिंग्स को भी स्वेच्छा से हटा लिया गया। यह कार्यकर्ताओं के अनुशासन, नेतृत्व के प्रति आस्था और संवेदनशीलता का जीवंत उदाहरण है। खंडेलवाल का मानना है कि राजनीति का असली उद्देश्य जनसेवा है।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, साइंस हाउस ग्रुप के कई ठिकानों पर तड़के छापेमारी
कार्यकर्ताओं ने दिखाया अनुशासन
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं ने अनुशासन दिखाते हुए प्रदेश अध्यक्ष की मंशा का पालन किया। यह पहल न केवल भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक अनुशासन और नेतृत्व के प्रति सम्मान की सशक्त तस्वीर प्रस्तुत करती है, बल्कि आने वाले समय में प्रदेश की राजनीति में सादगी व मूल्यों आधारित संस्कृति को और सुदृढ़ करेगी। बता दें, हेमंत खंडेलवाल का बुधवार को जन्मदिन है।
ये भी पढ़ें- त्यौहार अग्रिम बढ़ाने की मांग: MP में 16 साल से 4000 मिल रहा, कर्मचारियों ने CM से की 10 हजार करने की अपील
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, साइंस हाउस ग्रुप के कई ठिकानों पर तड़के छापेमारी
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यकर्ताओं ने दिखाया अनुशासन
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं ने अनुशासन दिखाते हुए प्रदेश अध्यक्ष की मंशा का पालन किया। यह पहल न केवल भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक अनुशासन और नेतृत्व के प्रति सम्मान की सशक्त तस्वीर प्रस्तुत करती है, बल्कि आने वाले समय में प्रदेश की राजनीति में सादगी व मूल्यों आधारित संस्कृति को और सुदृढ़ करेगी। बता दें, हेमंत खंडेलवाल का बुधवार को जन्मदिन है।
ये भी पढ़ें- त्यौहार अग्रिम बढ़ाने की मांग: MP में 16 साल से 4000 मिल रहा, कर्मचारियों ने CM से की 10 हजार करने की अपील