{"_id":"68b9c9549516a499420230a9","slug":"mp-news-cm-said-operation-sindoor-became-the-theme-of-ganesh-festival-too-patriotism-among-the-youth-is-com-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सीएम बोले- गणेश उत्सव में भी थीम बना ऑपरेशन सिंदूर, युवाओं में राष्ट्र प्रेम सराहनीय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सीएम बोले- गणेश उत्सव में भी थीम बना ऑपरेशन सिंदूर, युवाओं में राष्ट्र प्रेम सराहनीय
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 04 Sep 2025 10:46 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गणेश चतुर्थी के अवसर पर भोपाल की गुलमोहर कॉलोनी पहुंचे और गणेश जी की आरती में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने शिवाजी फाउंडेशन और श्रीगणेश उत्सव समिति द्वारा ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आधारित प्रदर्शनी एवं झांकी का अवलोकन किया और युवाओं की राष्ट्रभक्ति की सराहना की।

सीएम डॉ. यादव भोपाल गुलमोहर में गणेश आरती में शामिल हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल के गुलमोहर कॉलोनी में शिवाजी फाउंडेशन और श्रीगणेश उत्सव समिति के गणेश चतुर्थी कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने गुलमोहर गणेश उत्सव समिति द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर केंद्रित प्रदर्शनी और झांकी देखी। मुख्यमंत्री ने इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना सराहनीय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपरेशन सिंदूर के माध्यम से पड़ोसी शत्रु ही नहीं बल्कि विश्व को भारत की शक्ति से परिचित करवाया है।
ये भी पढ़ें- MP News: नरेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश के नए उप-लोकायुक्त नियुक्त,हाल ही में प्रमुख सचिव पद से हुए थे रिटायर
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का पगड़ी और पुष्प मालाओं से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री और समिति के संरक्षक नरेंद्र शिवाजी पटेल उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूजा अर्चना कर आरती की। युवाओं ने गजानन विघ्नहर्ता गणेशजी की आराधना और समूह नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- MP News: जल जीवन मिशन में गड़बड़ी, केंद्र का अतिरिक्त राशि देने से इंकार, 141 इंजीनियरों को नोटिस

Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: नरेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश के नए उप-लोकायुक्त नियुक्त,हाल ही में प्रमुख सचिव पद से हुए थे रिटायर
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का पगड़ी और पुष्प मालाओं से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री और समिति के संरक्षक नरेंद्र शिवाजी पटेल उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूजा अर्चना कर आरती की। युवाओं ने गजानन विघ्नहर्ता गणेशजी की आराधना और समूह नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- MP News: जल जीवन मिशन में गड़बड़ी, केंद्र का अतिरिक्त राशि देने से इंकार, 141 इंजीनियरों को नोटिस