{"_id":"66b1003b5a09e58a1c038f64","slug":"mp-news-congress-mla-abhay-mishra-s-big-allegation-on-deputy-cm-conspiring-to-remove-cm-wrote-letter-to-mo-2024-08-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: कांग्रेस MLA अभय मिश्रा का डिप्टी CM पर बड़ा आरोप-CM को हटाने की कर रहे साजिश, लिखा मोहन यादव को पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: कांग्रेस MLA अभय मिश्रा का डिप्टी CM पर बड़ा आरोप-CM को हटाने की कर रहे साजिश, लिखा मोहन यादव को पत्र
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Mon, 05 Aug 2024 10:09 PM IST
सार
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पर आरोप लगाया है कि वे सीएम बनने का प्रयास कर रहे हैं और विकास कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं।
विज्ञापन
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रीवा के सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सीएम मोहन यादव को दो पेज का पत्र लिखकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पर आरोप लगाया है कि वे सीएम बनने का प्रयास कर रहे हैं और उनकी विधानसभा में विकास कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं। विधायक ने आरोप लगाया है कि डिप्टी सीएम अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अधिकारियों को निलंबित करने और तबादला करने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि डिप्टी सीएम गौशाला के नाम पर करोड़ों कमा रहे हैं और विकास कार्यों में रोड़ा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि बजट स्वीकृत होने के बाद भी सड़क के निर्माण को अधिकारियों के माध्यम से रोका जा रहा है और हैंडपंप तक नहीं लगने दिए जा रहे हैं। विधायक ने आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम लगातार अधिकारियों की बैठक कर रहे हैं और सेमरिया क्षेत्र के विकास को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।
सीएम की तरह दे रहे निर्देश, श्रीनिवास तिवारी बन रहे
उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री की तरह निर्देश दे रहे हैं, जो कि उनके पद का दुरुपयोग है। विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या डिप्टी सीएम को मैं भी बतौर मुख्यमंत्री स्वीकार कर सकता हूं? उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम पूर्व विधानसभा स्पीकर स्वर्गीय पंडित श्रीनिवास तिवारी बनने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं है कि श्रीनिवास तिवारी बना नहीं जाता, उनके जैसी शख्सियतें जन्म लेती हैं। विधायक ने कहा कि डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल अपनी शक्तियों का गलत उपयोग कर रहे है। वह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की छवि को विंध्य में धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। मिश्रा ने आरोप लगाया कि शुक्ला खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।
आरोप निराधार, मिश्रा शराब ठेकेदार : प्रजापति
वहीं, मिश्रा के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि उनको आरोप निराधार है। सभी लोग जानते है कि वह शराब के ठेकेदार है। उनकी बुद्धि का अंदाजा लगाया जा सकता है। राजेंद्र शुक्ल क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं। विकास कार्यों को देखकर अभय मिश्रा की हताशा सामने आ रही है।
Trending Videos
सीएम की तरह दे रहे निर्देश, श्रीनिवास तिवारी बन रहे
उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री की तरह निर्देश दे रहे हैं, जो कि उनके पद का दुरुपयोग है। विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या डिप्टी सीएम को मैं भी बतौर मुख्यमंत्री स्वीकार कर सकता हूं? उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम पूर्व विधानसभा स्पीकर स्वर्गीय पंडित श्रीनिवास तिवारी बनने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं है कि श्रीनिवास तिवारी बना नहीं जाता, उनके जैसी शख्सियतें जन्म लेती हैं। विधायक ने कहा कि डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल अपनी शक्तियों का गलत उपयोग कर रहे है। वह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की छवि को विंध्य में धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। मिश्रा ने आरोप लगाया कि शुक्ला खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप निराधार, मिश्रा शराब ठेकेदार : प्रजापति
वहीं, मिश्रा के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि उनको आरोप निराधार है। सभी लोग जानते है कि वह शराब के ठेकेदार है। उनकी बुद्धि का अंदाजा लगाया जा सकता है। राजेंद्र शुक्ल क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं। विकास कार्यों को देखकर अभय मिश्रा की हताशा सामने आ रही है।