{"_id":"6902472c8581a556870ab019","slug":"mp-news-crocodiles-will-be-released-in-the-waters-of-mother-narmada-today-cm-will-reach-narmadanagar-in-khan-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: मां नर्मदा के जल में आज छोड़े जाएंगे मगरमच्छ, सीएम पहुंचेंगे खंडवा जिले के नर्मदानगर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: मां नर्मदा के जल में आज छोड़े जाएंगे मगरमच्छ, सीएम पहुंचेंगे खंडवा जिले के नर्मदानगर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Wed, 29 Oct 2025 10:26 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को खंडवा में मां नर्मदा के जल में मगरमच्छ छोड़ेंगे। यह कदम नर्मदा के संरक्षण और जलीय जीवों की संख्या बढ़ाने के लिए उठाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मां नर्मदा के जल में मगरमच्छों को गुरुवार को छोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अटल पथ पर मीडिया से चर्चा के दौरान यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पुण्य सलिला मां नर्मदा के वाहन मगरमच्छ को मां नर्मदा में बसाने का अपना संकल्प पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। मगरमच्छों के आवास के लिए नर्मदा जी की धारा अत्यंत अनुकूल है। राज्य सरकार सभी प्रकार के जीवों के संरक्षण के लिए संकल्पित है। प्रदेश में वन्य जीवों के साथ ही घड़ियाल, मगरमच्छ जैसे सभी प्रकार के जलीय जीवों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष चंबल नदी में घड़ियाल छोड़े गए थे।
ये भी पढ़ें- अभ्युदय मध्यप्रदेश : 1 नवंबर से राज्योत्सव, ड्रोन शो, आतिशबाजी, महानाट्य और संगीत कार्यक्रम होंगे आकर्षण
बता दें, मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को खंडवा जिले के नर्मदानगर प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी प्रकार के वन्यजीवों के संरक्षण का अभियान चल रहा है। भारतीय संस्कृति में मनुष्य एवं वन्य जीव परस्पर एक-दूसरे पर निर्भर हैं। मां नर्मदा जी का वाहन निर्मल जल में अठखेलियां करता दिखाई देगा। नर्मदा जी में मगरमच्छों को छोड़ते समय इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा कि इस जलीय जीव को ऐसे स्थान पर छोड़ा जाए, जहां लोगों को इससे खतरा न हो। मगरमच्छ की मौजूदगी मां नर्मदा के लिए शुभ होगी और यह जल की धारा को सशक्त बनाएगी।
ये भी पढ़ें- MP News: एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से, चार बैठकें होगी, विपक्ष बोला- सरकार चर्चा से बच रही है
ये भी पढ़ें- अभ्युदय मध्यप्रदेश : 1 नवंबर से राज्योत्सव, ड्रोन शो, आतिशबाजी, महानाट्य और संगीत कार्यक्रम होंगे आकर्षण
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें, मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को खंडवा जिले के नर्मदानगर प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी प्रकार के वन्यजीवों के संरक्षण का अभियान चल रहा है। भारतीय संस्कृति में मनुष्य एवं वन्य जीव परस्पर एक-दूसरे पर निर्भर हैं। मां नर्मदा जी का वाहन निर्मल जल में अठखेलियां करता दिखाई देगा। नर्मदा जी में मगरमच्छों को छोड़ते समय इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा कि इस जलीय जीव को ऐसे स्थान पर छोड़ा जाए, जहां लोगों को इससे खतरा न हो। मगरमच्छ की मौजूदगी मां नर्मदा के लिए शुभ होगी और यह जल की धारा को सशक्त बनाएगी।
ये भी पढ़ें- MP News: एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से, चार बैठकें होगी, विपक्ष बोला- सरकार चर्चा से बच रही है