सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News Death sentence to person who raped and murdered five-year-old innocent in Bhopal

दरिंदे को फांसी की सजा: पांच साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या कर फ्लैट में पानी की टंकी में छिपाई थी लाश

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अरविंद कुमार Updated Tue, 18 Mar 2025 07:04 PM IST
सार

Death Sentence: पांच साल की मासूम से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले को फांसी की सजा सुनाई गई है। साथ ही मां और बहन को चार साल के कारावास की सजा भुगतना पड़ेगा।

विज्ञापन
MP News Death sentence to person who raped and murdered five-year-old innocent in Bhopal
पुलिस के साथ जाता हुआ दुष्कर्मी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली पांच साल की मासूम का अपहरण कर अपने घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने और हत्या के बाद लाश को घर की पानी की टंकी में छिपाने वाले दरिंदे अतुल निहाले को भोपाल जिला अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। दोषी अतुल की मां व बहन को भी दो-दो साल की सजा सुनाई गई है। मां व बहन ने हत्याकांड के बाद लाश को छिपाने और साक्ष्यों को मिटाने में अतुल का साथ दिया था। अतुल सहित तीनों दोषी भोपाल केंद्रीय जेल में बंद हैं। उन्हें सजा सुनाए जाते वक्त कोर्ट में पेश किया गया था। 

Trending Videos


घटना पिछले वर्ष 24 सितंबर की है। पुलिस ने इसे रेयरेस्ट ऑफ रेयर यानी दुर्लभतम श्रेणी में रखकर तीन माह के अंदर चालान प्रस्तुत किया था। साक्ष्यों व गवाहों के बयान के आधार पर फास्टट्रैक कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कुमुदनी पटेल की अदालत ने दोषी को फांसी की सजा सुनाई है। बता दें कि अतुल को अपहरण, दुष्कर्म और हत्या की धाराओं में अलग-अलग तिहरी फांसी की सजा सुनाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: यूनेस्को में अभी शामिल नहीं होगी गेर, सीएम मोहन यादव आएंगे

मूल रूप से खरगोन का रहने वाला
जानकारी के अनुसार अतुल मूलतः खरगोन का रहने वाला है। वह यहां अपनी मां बसंती बाई के साथ किराए से रहता था। उसी मल्टी में अतुल की बहन चंचल भी किराये से रहती थी। अतुल का पिता वर्षों पहले इन लोगों को छोड़कर वापस खरगोन चला गया। अतुल वहशी दरिंदा था, इस कारण कुछ माह पहले ही उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर मायके चली गई थी। 

घर के बाहर खेल रही थी मासूम, चॉकलेट का लालच  देकर ले गया था
पांच साल की मासूम 24 सितंबर 2024 को घर के बाहर खेल रही थी, तभी मासूम के घर के सामने किराये से रहने वाला मजदूर अतुल चॉकलेट का लालच देकर अपने घर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। दरिंदगी के दौरान पीड़ित मासूम चिल्ला रही थी, इस कारण आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया था। मुंह दबाने के कारण वह बेहोश हो गई और खून से लथपथ भी थी। आरोपी की मां उस समय मजदूरी करने गई थी। इसके बाद आरोपी ने लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। मां जब घर आई तो उसने मां को घटना बताई तो मां ने अपनी बेटी चंचल के साथ मिलकर मासूम की लाश को पन्नी के अंदर डाला और घर की बाथरूम की छत में लगी पानी की टंकी में डाल दिया। 

यह भी पढ़ें: युवक के पेट में गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

तीसरे दिन बरामद हुई थी लाश, मासूम को तलाशने का नाटक करते रहे आरोपी
घटना के बाद आरोपियों ने लाश को पन्नी के अंदर बंद कर बिस्तर के अंदर रखा था। 24 घंटे तक शव को बिस्तर के नीचे रखा तो उससे बदबू आने लगी और चींटियां लगने लगीं। यह देखकर अतुल ने मां और बहन के साथ मिलकर दूसरे दिन लाश को पानी की टंकी में डाल दिया, ताकि बदबू न आए। पूरा परिवार पीड़ित परिवार के साथ मासूम को तलाशने का नाटक भी करता रहा, ताकि पुलिस और मासूम के परिजनों को उन पर शक न हो।

लाश को बाहर नहीं फेंक पाए, इसलिए पकड़े गए
आरोपी इतने शातिर हैं कि उन्होंने सोचा की रात में मासूम के शव को अंधेरे का फायदा उठाते हुए कॉलोनी के बाहर फेंक देंगे, नहीं तो मल्टी की छत से पीछे की तरफ नीचे फेंक देंगे। लेकिन मासूम के परिजन कुछ घंटे के अंदर ही मासूम की तलाश करने लगे। चंद घंटे बाद पुलिस ने पूरी कॉलोनी को घेर लिया और रात भर पुलिस मासूम की तलाश करती रही। इस कारण दरिंदे को मौका नहीं मिला और लाश का घर के अंदर ही रखा। 



घर से आ रही थी बदबू तो डाला एसिड
हत्याकांड को अंजाम देने के तीसरे दिन सुबह जब पुलिस अधिकारियों की टीम नए सिरे से एक-एक घर की तलाशी लेने लगी तो देखा कि अतुल भालसे के घर से बहुत बदबू आ रही है। उसके घर में फर्श धोने के नाम पर बड़ी मात्रा में एसिड गिराया गया है। एसिड की तीव्र बदबू से आरोपी लाश की बदबू छिपाने की कोशिश कर रहे थे। इससे पुलिस अधिकारियों को शक हुआ तो आरोपी घर में ताला लगाकर मजदूरी करने के नाम पर मोहल्ले से भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के घर घुसकर कोना-कोना तलाश, तब अंधेरे में रखी पानी की टंकी के अंदर लाश मिली। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर अतुल, उसकी मां बसंती बाई और बहन चंचल को गिरफ्तार किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed