{"_id":"691c5ab6a665d5709e07b8bd","slug":"mp-news-former-cm-uma-bharti-reached-bjp-office-met-the-state-president-discussed-cow-protection-and-promo-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: पूर्व CM उमा भारती BJP कार्यालय पहुंचीं- प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात, गौ संरक्षण-संवर्धन पर की चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: पूर्व CM उमा भारती BJP कार्यालय पहुंचीं- प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात, गौ संरक्षण-संवर्धन पर की चर्चा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Tue, 18 Nov 2025 05:08 PM IST
सार
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात की। बातचीत में गौ संरक्षण और गौ संवर्धन को बड़े स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए संगठन, सरकार और समाज के संयुक्त प्रयासों पर सहमति बनी।
विज्ञापन
भाजपा कार्यालय में पूर्व सीएम उमा ने प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की कद्दावर नेता उमा भारती मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से शिष्टाचार भेंट की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच गौ संरक्षण और गौ संवर्धन को व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। उमा भारती ने मुलाकात के बाद कहा कि गौ संरक्षण उनके लिए भावनात्मक और आध्यात्मिक विषय है और इस दिशा में काम के लिए संगठन, सरकार और समाज तीनों की संयुक्त भागीदारी जरूरी है। उन्होंने बताया कि हाल ही में गौ संवर्धन को लेकर आयोजित बड़े जनसमागम में बड़ी संख्या में किसान जुड़े थे, जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी उनकी बातचीत हुई। उन्होंने स्पष्ट किया कि गौ संवर्धन के कार्य में तालमेल और समन्वय बने, यही उद्देश्य लेकर आज प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की है।
ये भी पढ़ें- MP News: केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले-2023 में भारी जीत के बाद भी मुख्यमंत्री नहीं बनना संयम की असली कसौटी थी
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी बैठक को सकारात्मक बताते हुए कहा कि उमा भारती ने गौ पालन और गौ सेवा को बढ़ावा देने के कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि उमा दीदी द्वारा प्रस्तुत विचारों से संगठन और सरकार सहमत है। कई सुझावों पर पहले से काम जारी है और शेष पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। खंडेलवाल ने यह भी जोड़ा कि प्रदेश सरकार गौ पालन को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और योजनाओं को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- MP News: जल निगम के संचालक मंडल की बैठक, सीएम बोले- निर्माणाधीन कामों को जल्द पूरा करें
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले-2023 में भारी जीत के बाद भी मुख्यमंत्री नहीं बनना संयम की असली कसौटी थी
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी बैठक को सकारात्मक बताते हुए कहा कि उमा भारती ने गौ पालन और गौ सेवा को बढ़ावा देने के कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि उमा दीदी द्वारा प्रस्तुत विचारों से संगठन और सरकार सहमत है। कई सुझावों पर पहले से काम जारी है और शेष पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। खंडेलवाल ने यह भी जोड़ा कि प्रदेश सरकार गौ पालन को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और योजनाओं को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- MP News: जल निगम के संचालक मंडल की बैठक, सीएम बोले- निर्माणाधीन कामों को जल्द पूरा करें