{"_id":"696e6913c71826224d032ed7","slug":"mp-news-in-the-bjp-national-president-election-cm-dr-mohan-shivraj-singh-vd-sharma-and-20-other-leaders-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में सीएम डॉ. मोहन, शिवराज सिंह, वीडी शर्मा समेत 20 नेता बने प्रस्तावक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में सीएम डॉ. मोहन, शिवराज सिंह, वीडी शर्मा समेत 20 नेता बने प्रस्तावक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Mon, 19 Jan 2026 10:55 PM IST
विज्ञापन
सार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई अहम बैठक में मध्यप्रदेश के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत 20 नेताओं ने प्रस्तावक/समर्थक के रूप में भाग लेते हुए एकजुटता का संदेश दिया।
दिल्ली में सीएम डॉ. यादव समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए दिल्ली भाजपा मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें मध्यप्रदेश से कई शीर्ष नेता शामिल हुए और अपना समर्थन व्यक्त किया। इस चुनाव प्रक्रिया में मध्य प्रदेश से 20 नेता प्रस्तावक/समर्थक के रूप में अपनी भूमिका निभाई। मध्यप्रदेश से शामिल नेताओं की सूची में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला शामिल हैं। साथ ही शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेन्द्र कुमार खटीक, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और राकेश सिंह जैसे वरिष्ठ केंद्रीय और राज्य मंत्री भी इस प्रक्रिया का हिस्सा रहे।
ये भी पढ़ें- MP: भाजपा विधायक कालूसिंह पर हमला, पड़ोसियों ने सिर पर किया पत्थर से प्रहार; लहूलुहान हालत में पहुंचे अस्पताल
इस सूची में लोकसभा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, विष्णुदत्त शर्मा, और केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके के साथ पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया और राष्ट्रीय मोर्चा अध्यक्ष लालसिंह आर्य का भी नाम शामिल है। इसके अलावा डॉ. नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, ओमप्रकाश धुर्वे, सावित्री ठाकुर, सुमित्रा बाल्मिकि, और कविता पाटीदार जैसे सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों ने भी चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया। इसके बाद एक साथ ग्रुप फोटो जारी किया है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी समेत अन्य नेता शामिल हुए।
ये भी पढ़ें- Supreme Court: विजय शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा- मुकदमा चलाने की मंजूरी देनी है या नहीं
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP: भाजपा विधायक कालूसिंह पर हमला, पड़ोसियों ने सिर पर किया पत्थर से प्रहार; लहूलुहान हालत में पहुंचे अस्पताल
विज्ञापन
विज्ञापन
इस सूची में लोकसभा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, विष्णुदत्त शर्मा, और केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके के साथ पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया और राष्ट्रीय मोर्चा अध्यक्ष लालसिंह आर्य का भी नाम शामिल है। इसके अलावा डॉ. नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, ओमप्रकाश धुर्वे, सावित्री ठाकुर, सुमित्रा बाल्मिकि, और कविता पाटीदार जैसे सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों ने भी चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया। इसके बाद एक साथ ग्रुप फोटो जारी किया है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी समेत अन्य नेता शामिल हुए।
ये भी पढ़ें- Supreme Court: विजय शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा- मुकदमा चलाने की मंजूरी देनी है या नहीं

कमेंट
कमेंट X