सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Irregularities in Jal Jeevan Mission, Centre refuses to give additional funds, notice issued to 141 e

MP News: जल जीवन मिशन में गड़बड़ी, केंद्र का अतिरिक्त राशि देने से इंकार, 141 इंजीनियरों को नोटिस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Thu, 04 Sep 2025 10:34 AM IST
विज्ञापन
सार

 
 मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। नल-जल योजना की डीपीआर बिना गांवों का दौरा किए कागजों पर ही तैयार कर दी गई। केंद्र ने बढ़ी लागत का पैसा देने से मना कर दिया, जिसके बाद राज्य सरकार को अपने खजाने से 2,813 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े। इस गड़बड़ी में जिम्मेदार 141 इंजीनियरों को नोटिस जारी किए गए हैं।
 

MP News: Irregularities in Jal Jeevan Mission, Centre refuses to give additional funds, notice issued to 141 e
नल जल योजना - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) ने उन 141 इंजीनियरों को नोटिस जारी किए हैं, जिन्होंने बिना फील्ड विजिट और साइट निरीक्षण किए बंद कमरों में बैठकर योजनाओं की डीपीआर तैयार की। इन इंजीनियरों पर यह आरोप है कि इन्होंने कागजों पर योजनाओं के आकलन में भारी गड़बड़ी की, जिसके चलते योजनाओं की लागत बेवजह बढ़ गई। जांच में पाया गया कि संबंधित इंजीनियरों ने न तो गांवों का दौरा किया और न ही स्थलीय स्थिति का आकलन किया। पूरी डीपीआर केवल कागजों पर तैयार की गई। इसी आधार पर विभाग ने 141 इंजीनियरों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस उन इंजीनियरों को भी भेजे गए हैं, जो अब रिटायर हो चुके हैं। ऐसे मामलों में विभागीय स्तर पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें- MP News: प्रियंक कानूनगो के घर पहुंचा शारिक मछली का गुर्गा, प्रलोभन देकर बोला– छोड़ दीजिए, पुलिस को दी शिकायत
विज्ञापन
विज्ञापन


केंद्र ने बढ़ी राशि देने से किया इनकार
दरअसल, केंद्र सरकार ने बढ़ी हुई लागत को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त 2,813 करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी, ताकि करीब सात लाख घरों तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य प्रभावित न हो।

ये भी पढ़ें-  MP News: प्रदेश में त्योहारों से पहले सुधरेंगी शहरों की सड़कें, मंत्री विजयवर्गीय ने दिए सख्त निर्देश

19 हजार योजनाओं में से 8,358 में गड़बड़ी
प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत 19,000 से अधिक योजनाओं का प्रस्ताव तैयार किया गया था। जांच में सामने आया कि इनमें से 8,358 योजनाओं का आकलन गलत किया गया। डीपीआर में खर्च का अनुमान वास्तविकता से मेल नहीं खा रहा था। अब राज्य सरकार ने कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर अतिरिक्त राशि वहन करने को मंजूरी दी है। 

ये भी पढ़ें-  MP News: धार पीएम मित्रा पार्क के दिल्ली इंटरैक्टिव सेशन में मिले 12 हजार 508 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव


 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed