{"_id":"696f851a6250648da60d38b3","slug":"mp-news-mla-pritam-lodhi-launches-a-scathing-attack-on-baraiya-s-statement-says-he-will-be-welcomed-in-chamb-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: बरैया के बयान पर MLA प्रीतम लोधी का तीखा हमला,बोले-काले झंडे और कच्चे अंडे से चंबल में स्वागत करेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: बरैया के बयान पर MLA प्रीतम लोधी का तीखा हमला,बोले-काले झंडे और कच्चे अंडे से चंबल में स्वागत करेंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Tue, 20 Jan 2026 07:07 PM IST
विज्ञापन
सार
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर भाजपा विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने तीखा पलटवार किया है। लोधी ने महिलाओं पर की गई टिप्पणी को शर्मनाक बताते हुए कड़े विरोध और कार्रवाई की चेतावनी दी है।
विधायक प्रीतम लोधी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्वालियर-चंबल संभाग के भाजपा विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के बयान पर निशाना साधा है। लोधी ने खूबसूरत महिलाओं के साथ दुष्कर्म होने और अपराध को तीर्थ स्थलों से जोड़ने के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि यदि कोई लाडली बहनों के खिलाफ बोलेगा तो भाजपा उसका जवाब भी देगी और जरूरत पड़ी तो कड़ा प्रतिरोध भी करेगी। प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि फूल सिंह बरैया को मर्यादा में रहकर बयान देना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि फूल सिंह चंबल क्षेत्र में आए तो उनका काले झंडे और कच्चे अंडे से स्वागत किया जाएगा। भाजपा विधायक ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि फूल सिंह बरैया और दिग्विजय सिंह जैसे नेता कांग्रेस का राजनीतिक नुकसान कर रहे हैं और पार्टी का “भट्टा बैठाने” का काम कर रहे हैं। लोधी ने आरोप लगाया कि फूल सिंह बरैया को सार्वजनिक मंच पर बोलने की भाषा और मर्यादा नहीं आती। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता केपी सिंह की संपत्ति की जांच की मांग करते हुए कहा कि उनकी संपत्ति की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा मिठाई कांड: चूहा मारने की दवा मिलाने का खुलासा, लावारिस थैले की मिठाई बनी थी मौत की वजह; जानें सबकुछ
बता दें फूल सिंह बरैया के दिए बयान की देशभर में आलोचना हो रही हैं। उनके बयान से कांग्रेस पार्टी ने उनका निजी बयान बता कर स्पष्टीकरण मांगा है। बरैया ने कहा था कि खूबसूरत महिलाओं के साथ रेप हो सकता है। बरैया ने दो साल की बच्चियों के साथ दुष्कर्म को लेकर भी विवादित बयान दिया था। अपने बयान को लेकर बरैया ने बिहार के प्रो. हरिमोहन झा के लेख और रुद्रयामल तंत्र पुस्तक का हवाला दिया और कहा कि उसमें भी वह बातें लिखी हैं, जो मैंने कही। उन्होंने अपने बयान पर पहले कायम रहने की बात कही।
ये भी पढ़ें- MP: इंदौर का ‘करोड़पति भिखारी’ निकला उधार वसूलने वाला! प्रशासन के दावे पर परिवार का बड़ा पलटवार
Trending Videos
ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा मिठाई कांड: चूहा मारने की दवा मिलाने का खुलासा, लावारिस थैले की मिठाई बनी थी मौत की वजह; जानें सबकुछ
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें फूल सिंह बरैया के दिए बयान की देशभर में आलोचना हो रही हैं। उनके बयान से कांग्रेस पार्टी ने उनका निजी बयान बता कर स्पष्टीकरण मांगा है। बरैया ने कहा था कि खूबसूरत महिलाओं के साथ रेप हो सकता है। बरैया ने दो साल की बच्चियों के साथ दुष्कर्म को लेकर भी विवादित बयान दिया था। अपने बयान को लेकर बरैया ने बिहार के प्रो. हरिमोहन झा के लेख और रुद्रयामल तंत्र पुस्तक का हवाला दिया और कहा कि उसमें भी वह बातें लिखी हैं, जो मैंने कही। उन्होंने अपने बयान पर पहले कायम रहने की बात कही।
ये भी पढ़ें- MP: इंदौर का ‘करोड़पति भिखारी’ निकला उधार वसूलने वाला! प्रशासन के दावे पर परिवार का बड़ा पलटवार

कमेंट
कमेंट X