सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: On the Guna incident, CM Dr. Yadav said – strict action will be taken against those who break the law

MP News: गुना की घटना पर सीएम डॉ. यादव बोले- कानून तोड़ने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Tue, 28 Oct 2025 02:26 PM IST
विज्ञापन
सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना में किसान रामस्वरूप धाकड़ की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों पर केस दर्ज कर हुकुम सिंह को गिरफ्तार किया।  

MP News: On the Guna incident, CM Dr. Yadav said – strict action will be taken against those who break the law
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में आपराधिक कृत्य करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुना में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। गुना में 26 अक्टूबर की दोपहर हुई घटना के आरोपी महेंद्र सिंह सहित 14 व्यक्तियों के विरूद्ध थाना फतेहगढ़ में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण के नामजद आरोपी हुकुम सिंह नागर को राउंडअप कर लिया गया है। घटना में उपयोग में लाए गए ट्रेक्टर को भी बरामद कर लिया गया है। 


ये भी पढ़ें-  बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती: सीएम बोले- जनजातीय गौरव दिवस को भव्य बनाएं, 1-15 नवंबर तक विकासात्मक उत्सव
विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें गुना जिले के गणेशपुरा गांव में रविवार दोपहर एक पुराने जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। 40 वर्षीय किसान रामस्वरूप धाकड़ को कथित तौर पर स्थानीय भाजपा नेता महेंद्र नागर और उनके साथियों ने लाठियों-रोडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, फिर थार जीप से कुचल दिया। हमले के दौरान रामस्वरूप की 17 वर्षीय दो बेटियों तनीषा और कृष्णा ने पिता को बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन पर भी थप्पड़ बरसाए और कथित रूप से उनके कपड़े फाड़ दिए। इस क्रूर घटना में रामस्वरूप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी विंदो बाई, मामा राजेंद्र नागर और बेटियां घायल हो गईं।  

ये भी पढ़ें-  MP News: सीएम बोले-गायत्री परिवार, समाज-संस्कृति-संस्कारों को पुष्पित-पल्लवित कर ऊर्जा का संचार कर रहा है

महेंद्र नागर पार्टी से निष्कासित 
गुना की घटना के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने महेंद्र नागर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने नागर को हटाने के निर्देश दिए थे। नागर बूथ समिति का अध्यक्ष था। वह सरपंच भी रहा है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed