{"_id":"68ff9cbc2b77780f180a381e","slug":"mp-news-on-the-guna-incident-cm-dr-yadav-said-strict-action-will-be-taken-against-those-who-break-the-law-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: गुना की घटना पर सीएम डॉ. यादव बोले- कानून तोड़ने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: गुना की घटना पर सीएम डॉ. यादव बोले- कानून तोड़ने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Tue, 28 Oct 2025 02:26 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना में किसान रामस्वरूप धाकड़ की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों पर केस दर्ज कर हुकुम सिंह को गिरफ्तार किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में आपराधिक कृत्य करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुना में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। गुना में 26 अक्टूबर की दोपहर हुई घटना के आरोपी महेंद्र सिंह सहित 14 व्यक्तियों के विरूद्ध थाना फतेहगढ़ में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण के नामजद आरोपी हुकुम सिंह नागर को राउंडअप कर लिया गया है। घटना में उपयोग में लाए गए ट्रेक्टर को भी बरामद कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती: सीएम बोले- जनजातीय गौरव दिवस को भव्य बनाएं, 1-15 नवंबर तक विकासात्मक उत्सव
बता दें गुना जिले के गणेशपुरा गांव में रविवार दोपहर एक पुराने जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। 40 वर्षीय किसान रामस्वरूप धाकड़ को कथित तौर पर स्थानीय भाजपा नेता महेंद्र नागर और उनके साथियों ने लाठियों-रोडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, फिर थार जीप से कुचल दिया। हमले के दौरान रामस्वरूप की 17 वर्षीय दो बेटियों तनीषा और कृष्णा ने पिता को बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन पर भी थप्पड़ बरसाए और कथित रूप से उनके कपड़े फाड़ दिए। इस क्रूर घटना में रामस्वरूप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी विंदो बाई, मामा राजेंद्र नागर और बेटियां घायल हो गईं।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम बोले-गायत्री परिवार, समाज-संस्कृति-संस्कारों को पुष्पित-पल्लवित कर ऊर्जा का संचार कर रहा है
महेंद्र नागर पार्टी से निष्कासित
गुना की घटना के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने महेंद्र नागर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने नागर को हटाने के निर्देश दिए थे। नागर बूथ समिति का अध्यक्ष था। वह सरपंच भी रहा है।
ये भी पढ़ें- बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती: सीएम बोले- जनजातीय गौरव दिवस को भव्य बनाएं, 1-15 नवंबर तक विकासात्मक उत्सव
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें गुना जिले के गणेशपुरा गांव में रविवार दोपहर एक पुराने जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। 40 वर्षीय किसान रामस्वरूप धाकड़ को कथित तौर पर स्थानीय भाजपा नेता महेंद्र नागर और उनके साथियों ने लाठियों-रोडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, फिर थार जीप से कुचल दिया। हमले के दौरान रामस्वरूप की 17 वर्षीय दो बेटियों तनीषा और कृष्णा ने पिता को बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन पर भी थप्पड़ बरसाए और कथित रूप से उनके कपड़े फाड़ दिए। इस क्रूर घटना में रामस्वरूप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी विंदो बाई, मामा राजेंद्र नागर और बेटियां घायल हो गईं।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम बोले-गायत्री परिवार, समाज-संस्कृति-संस्कारों को पुष्पित-पल्लवित कर ऊर्जा का संचार कर रहा है
महेंद्र नागर पार्टी से निष्कासित
गुना की घटना के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने महेंद्र नागर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने नागर को हटाने के निर्देश दिए थे। नागर बूथ समिति का अध्यक्ष था। वह सरपंच भी रहा है।