सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Sharp attack on bureaucracy, Chief Secretary reveals that complaints against collectors reach the Chi

MP News:रिव्यू मीटिंग में कई कामों से नाराज दिखे सीएस, कलेक्टर्स और एसपी को गिनाई सरकार की प्राथमिकताएं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Thu, 22 Jan 2026 10:36 AM IST
विज्ञापन
सार

कलेक्टर-एसपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव अनुराग जैन ने प्रशासन पर सख्त रुख अपनाते हुए भ्रष्टाचार और लंबित शिकायतों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि गलत काम करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई जरूरी है और जनता की शिकायतों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी।

MP News: Sharp attack on bureaucracy, Chief Secretary reveals that complaints against collectors reach the Chi
मुख्य सचिव अनुराग जैन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कलेक्टर और एसपी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव अनुराग जैन ने प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था पर कड़ी टिप्पणी की। सुशासन की समीक्षा के दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार और पैसों के लेन-देन से जुड़ा एक मामला साझा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तक यह बात पहुंचती है कि कई कलेक्टर बिना लेन-देन के काम नहीं करते। इस पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि कोई अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है तो उसे हटा दीजिए। मुख्य सचिव की यह टिप्पणी सुनकर ऑनलाइन जुड़े कलेक्टर असहज नजर आए। लंबे समय से टल रही यह बैठक बुधवार को हुई, जिसमें यह भी सामने आया कि जनता की शिकायतों पर अपेक्षित कार्रवाई नहीं हो रही है। शासन स्तर तक लाखों शिकायतें लंबित पाई गईं। बैठक के दौरान इंदौर से आई एक शिकायत में एफआईआर दर्ज न होने का मामला उठा। जब CS ने पुलिस कमिश्नर से जवाब मांगा तो वे वीडियो पर मौजूद नहीं थे और फोन भी बंद मिला। इस पर नाराजगी जताते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि आगे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एसपी की मौजूदगी अनिवार्य होगी, चाहे डीजीपी मौजूद हों या नहीं।
Trending Videos


ये भी पढ़ें- MP Weather Today: मध्यप्रदेश का मौसम फिर बदलेगा मिजाज, 25 जनवरी से मावठा और कोहरे के बाद बढ़ेगी ठिठुरन
विज्ञापन
विज्ञापन


अवैध गतिविधियों पर विशेष अभियान के निर्देश
मुख्य सचिव ने अवैध खनन और समाज विरोधी गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। भिंड, मुरैना, शहडोल, जबलपुर और नरसिंहपुर जैसे जिलों को विशेष निगरानी में रखते हुए अभियान चलाने को कहा गया। संकरी गलियों और संवेदनशील बस्तियों वाले 24 जिलों में जोनल प्लान तैयार किए जा चुके हैं, जबकि शेष जिलों को तीन माह में यह काम पूरा करने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें- MP News: राज्यपाल भोपाल, सीएम डॉ. यादव उज्जैन और देवड़ा इंदौर में करेंगे ध्वजारोहण, विजयवर्गीय शामिल नहीं होंगे

शिकायतों की अनदेखी उजागर
बैठक में यह भी सामने आया कि एससी-एसटी अत्याचार मामलों में पीड़ितों को समय पर राहत नहीं मिल रही है। कई जिलों में हिट एंड रन मामलों में अब तक मुआवजा नहीं बांटा गया। सीमांकन, नामांतरण और बंटवारे जैसे मामलों में कुछ जिले रेड जोन में हैं।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम–2026: सीएम डॉ. यादव बोले-मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तत किया

ई-केवाईसी और सीएम हेल्पलाइन पर भी सवाल
समग्र आईडी की ई-केवाईसी में भोपाल और इंदौर जैसे बड़े जिले पीछे पाए गए। वहीं, सीएम हेल्पलाइन पर उच्च स्तर (एल-3 और एल-4) तक पहुंची शिकायतें भी बड़ी संख्या में लंबित हैं, जिनमें से कई की समयसीमा भी समाप्त हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- MP News: वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अलीम कुरैशी ब्लैकमेलिंग मामले में गिरफ्तार, पुलिस ने लिया रिमांड पर
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed