{"_id":"697106c86ac5432ab006b193","slug":"world-economic-forum-2026-cm-dr-yadav-said-that-investment-opportunities-in-madhya-pradesh-were-presented-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम–2026: सीएम डॉ. यादव बोले-मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तत किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम–2026: सीएम डॉ. यादव बोले-मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तत किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Wed, 21 Jan 2026 10:33 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 में मध्यप्रदेश की निवेश और विकास संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया। उन्होंने पर्यटन, फार्मा और खेल के क्षेत्रों में राज्य की योजनाओं और निवेश अवसरों को उजागर किया।
दावोस में सीएम डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम–2026, दावोस में मध्यप्रदेश की निवेश संभावनाओं और विकास योजनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया। ‘रीइमेजिनिंग टूरिज्म एट स्केल’ विषय पर आयोजित सेशन में उन्होंने राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि, प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन संभावनाओं को आकर्षक ढंग से पेश किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश न केवल ‘भारत का हृदय’ है, बल्कि नवाचारी नीतियों और ऐतिहासिक विरासत के मेल से पर्यटन के लिए एक आदर्श गंतव्य बन चुका है। उन्होंने निवेशकों को आमंत्रित किया कि वे राज्य की विकास यात्रा में भागीदार बनें। सचिव पर्यटन और एमपी टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक डॉ. इलैयाराजा टी. ने राज्य की वन्य जीव संपदा, स्थापत्य कला और आधुनिक निवेश संभावनाओं को साझा किया। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में अधिशेष बिजली, भूमि और जल संसाधन उपलब्ध हैं और हवाई, रेल व सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करती है।
ये भी पढ़ें- MP News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 'मामा' के घर गूंजी किलकारी, घर आई नन्ही लाडली लक्ष्मी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फार्मा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए सैंडोज़ के प्रतिनिधिमंडल से भी चर्चा की। सैंडोज़ के ग्लोबल हेड कार्लो गार्गियुलो के नेतृत्व में हुई बैठक में दवाओं के निर्माण, जेनेरिक्स और एंटी-इन्फेक्टिव्स मेडिसिन, एपीआई और फॉर्मूलेशन इकाइयों की स्थापना, औद्योगिक अवसंरचना और कुशल कार्यबल विकास जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। सैंडोज़ ने मध्यप्रदेश के साथ आगे सहभागिता की इच्छा जताई और राज्य में फार्मा क्षेत्र के विस्तार की संभावनाओं पर सकारात्मक रुख दिखाया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के निदेशक अवराम एवी ग्लेजर से मुलाकात कर खेलों के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की।
ये भी पढ़ें- भोपाल गोमांस तस्करी पर बवाल: हिंदू संगठनो ने महापौर बंगले का किया घेराव, मांगा इस्तीफा, पोस्टर पर पोती कालिख
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश खेल अधोसंरचना, प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों के माध्यम से राज्य को खेलों का केंद्र बनाना चाहता है। उन्होंने फुटबॉल को युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और फिटनेस बढ़ाने का माध्यम बताया। निदेशक ग्लेजर ने सहयोग की सहमति जताई और बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्लब और प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य में खेल पर्यटन को बढ़ावा दे सकते हैं।
इस प्रकार, दावोस में मध्यप्रदेश ने पर्यटन, फार्मा और खेल क्षेत्रों में निवेश और वैश्विक साझेदारी को नई दिशा देने का अवसर प्राप्त किया, जिससे राज्य में रोजगार और आर्थिक विकास के अवसर और मजबूत होंगे।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 'मामा' के घर गूंजी किलकारी, घर आई नन्ही लाडली लक्ष्मी
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फार्मा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए सैंडोज़ के प्रतिनिधिमंडल से भी चर्चा की। सैंडोज़ के ग्लोबल हेड कार्लो गार्गियुलो के नेतृत्व में हुई बैठक में दवाओं के निर्माण, जेनेरिक्स और एंटी-इन्फेक्टिव्स मेडिसिन, एपीआई और फॉर्मूलेशन इकाइयों की स्थापना, औद्योगिक अवसंरचना और कुशल कार्यबल विकास जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। सैंडोज़ ने मध्यप्रदेश के साथ आगे सहभागिता की इच्छा जताई और राज्य में फार्मा क्षेत्र के विस्तार की संभावनाओं पर सकारात्मक रुख दिखाया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के निदेशक अवराम एवी ग्लेजर से मुलाकात कर खेलों के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की।
ये भी पढ़ें- भोपाल गोमांस तस्करी पर बवाल: हिंदू संगठनो ने महापौर बंगले का किया घेराव, मांगा इस्तीफा, पोस्टर पर पोती कालिख
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश खेल अधोसंरचना, प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों के माध्यम से राज्य को खेलों का केंद्र बनाना चाहता है। उन्होंने फुटबॉल को युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और फिटनेस बढ़ाने का माध्यम बताया। निदेशक ग्लेजर ने सहयोग की सहमति जताई और बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्लब और प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य में खेल पर्यटन को बढ़ावा दे सकते हैं।
इस प्रकार, दावोस में मध्यप्रदेश ने पर्यटन, फार्मा और खेल क्षेत्रों में निवेश और वैश्विक साझेदारी को नई दिशा देने का अवसर प्राप्त किया, जिससे राज्य में रोजगार और आर्थिक विकास के अवसर और मजबूत होंगे।

कमेंट
कमेंट X