सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: State's first pediatric neurology department will be built in Gandhi Medical College, 12 posts approv

MP News: गांधी मेडिकल कॉलेज में बनेगा प्रदेश का पहला पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी विभाग, 12 पदों को मंजूरी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Wed, 16 Apr 2025 05:56 AM IST
विज्ञापन
सार

राजधानी भोपाल में चिकित्सा क्षेत्र में एक नई उपलब्धि जुड़ने जा रही है। गांधी मेडिकल कॉलेज में प्रदेश का पहला पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी विभाग शुरू होने जा रहा है, जिससे बच्चों की जटिल न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के इलाज की सुविधा सुलभ होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस ऐतिहासिक फैसले को मंजूरी मिली है।

MP News: State's first pediatric neurology department will be built in Gandhi Medical College, 12 posts approv
सीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज में जल्द ही प्रदेश का पहला पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी विभाग शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले को मंजूरी मिली। इसके साथ ही कॉलेज में पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी और नियोनेटोलॉजी विभागों के लिए भी 12 प्राध्यापकों के नए पद स्वीकृत किए गए हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इस विभाग में प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक और सीनियर रेजिडेंट के पदों को स्वीकृति दी गई है। कुल 12 पदों को मंजूरी दी गई है, जिससे बच्चों की जटिल न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
loader
Trending Videos


राज्यभर में फैलेगा मॉडल
इस पहल को भविष्य में प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों तक विस्तार देने की योजना है। मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि रीवा और ग्वालियर में पहले से ही पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी और नियोनेटोलॉजी विभाग कार्यरत हैं, लेकिन भोपाल में यह विभाग पहली बार स्थापित किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में आएगी कमी
सरकार का मानना है कि इन विभागों के सक्रिय संचालन से शिशु एवं मातृ मृत्युदर में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकेगी। विशेष रूप से नवजात और कम उम्र के बच्चों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना इस योजना का उद्देश्य है।

सतना मेडिकल कॉलेज को भी मिली बड़ी सौगात
कैबिनेट बैठक में सतना चिकित्सा महाविद्यालय से जुड़े चिकित्सालय के निर्माण कार्य के लिए 383.22 करोड़ रुपये की संशोधित प्रशासनिक स्वीकृति भी दी गई है। पहले चरण का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि दूसरे चरण में अस्पताल परिसर और भवन निर्माण का कार्य अब बढ़ी हुई लागत के अनुसार किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed